Ranchi महागठबंधन के विधायक बस से एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं. वो हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. इससे पहले विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने विधायकों से कहा कि उन्हें कल सूचित किया जाएगा.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर सोरेन परिवार और इंडी गठबंधन को लेकर हमलावर हैं. सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा है कि रांची सर्किट हाउस में हैदराबाद जाने वाले केवल 35 विधायक हैं. सरफराज अहमद विधायक नहीं हैं. हेमंत सोरेनजी जेल में हैं. अभी सभी विधायक राजभवन जाएंगे. वहाँ से वे एयरपोर्ट गाय ,बकरी की तरह ठूंस के ले जाए जा रहे हैं. निशिकांत के मुताबिक झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेनजी के अनुपस्थिति में यह निर्णय विधायक दल के नेता का कौन लेगा? सूचना अनुसार शिबू सोरेनजी मुख्यमंत्री बसंत सोरेन जी को बनाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को ईडी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ईडी ने उन्हें अपनी कस्टडी में ले लिया है. गुरुवार को कोर्ट में पेश भी किया है. उधर, इडी गठबंधन के मुताबिक अब चंपई सोरेन महागठबंधन के विधायक दल के नेता हैं. गठबंधन के मुताबिक उनके पास 43 विधायकों का समर्थन है