जमशेदपुर एसएसपी से जांच एवं कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर, 18 जनवरी (रिपोर्टर) : विधायक सरयू राय के औचक निरीक्षण के दौरान साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किंग स्टैंड में लगनेवाले सब्जी मंडी में अवैध वसूली करते पकड़ाए अपराधिक तत्वों को साकची थाना द्वारा बिना किसी कार्रवाई के छोडऩे के विरोध में भाजमो जिला के प्रतिनिधिमंडल ने जिला के एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट किया और जांच और कार्रवाई की मांग की. भाजमो नेताओं ने बताया कि कल साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी से विधायक सरयू राय की उपस्थिति में भाजमो पदाधिकारियों ने गरीब किसानों से वसूली करते तीन अपराधिक तत्वों को रंगेहाथ पकड़ा था और साकची थाना को सुपुर्द कर दिया था. इस पूरे प्रकरण के बावत विधायक ने सिटी एसपी एवं जमशेदपुर अक्षेस को भी जानकारी दे दी थी और यथोचित कार्रवाई की मांग की गई थी.
कल ही अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने पार्किंग ठेकेदार को अवैध वसूली के लिए शोकॉज कर जवाब तलब किया है. वसूली से समंधित सभी दस्तावेज साकची थाना को कल ही उपलब्ध करा दिया गया था. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मांग की कि भ्रष्टाचार के इस खेल में संलिप्त सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो और जांच की जाए कि आखिर किस परिस्थिति में और किसके दबाव में साकची थाना ने उन तीनों संदिग्धों को छोड़ा गया. इस दौरान भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, उपाध्यक्ष वंदना नामता, जिला मंत्री राजेश झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि व्यवसायी मामलों व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, शंभू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.