MLA सरयू राय डॉ ओपी आनंद के आवास पहुंचे, कहा-दुर्भावना के तहत हो रही कार्रवाई, गलत का होगा पुरजोर विरोध


मानवाधिकार उल्लंघन का मामला बनता है: सरयू राय

आदित्यपुर (रिपोर्टर): आदित्यपुर दो स्थि 111 वन सेव लाइफ अस्पताल के संचालक डॉ ओपी आनंद की गिरफ्तारी के बाद आज ड्रग कंट्रोलर विभाग ने उनके आवास में छापामारी कर घर में मिली दवाओं की खेप की जांच की. इधर, डॉ ओपी आनंद के समर्थन में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार दोपहर करीब 1 बजे डॉ ओपी आनंद के आदित्यपुर दो मार्ग संख्या-4 स्थित गायत्री आवास पहुंचे, जहां श्री राय बंद कमरे में डॉ आनंद के बड़े भाई एसपी सुधांशु एवं उनके शुभ चिंतकों संग मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की. ज्ञात हो कि सरयू राय ने एक बयान जारी कर कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने की अपील की है. इस मौके पर सरयू राय ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर डॉ ओपी आनंद के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. गलत का पुरजोर विरोध होगा. सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. श्री राय ने इसे दुर्भावना से ग्रसित कार्रवाई बताते हुए तीखी भत्र्सना की है. साथ ही उन्होंने इस मानवाधिकार उल्लंघन का मामला भी बताया. उन्होंने जिला प्रशासन को डॉ आनंद के परिवार के सदस्यों को परेशान नहीं करने की अपील की है

Share this News...