आखिर क्यों डीजीपी कार्यालय के सामने धरना देंगे सरयू राय

.

बोले -किसी असंवैधानिक शक्ति के आगे नतमस्तक है पुलिस

जमशेदपुर, 11 जनवरी (रिपोर्टर) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि उनके क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार कमलेश साहू द्वाराएक संगठित गिरोह बनाकर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है और जिले की पुलिस तमाशाबीन बनकर देख रही है. पुलिस की यह कार्यशैली कई सवालों को जन्म दे रही है. दो दिन पूर्व व्यवसायी संगम अग्रवाल के साथ हुई मारपीट की घटना के अलावा हाल के दिनों में कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के एसएसपी सहित पुलिस महानिदेशक तक शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. इसलिये उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी 17 जनवरी को रांची में पत्रकार सम्मेलन कर राज्यवासियों को इन मामलों से अवगत कराएंगे, उसके बावजूद अगर एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय के बाहर धरना पर बैठेंगे. वे आज अपने बिष्टुपुर स्थित आवास में पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे.
श्री राय ने कहा कि गत 28 अक्टूबर, 2022 को सूर्य मंदिर में भाजमो कार्यकर्ताओं को मारपीटकर घायल कर देने के मामले में ढाई माह बाद भी जांच पूरी नहीं हुई. आश्चर्य है कि इस मामले में दोनों से प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच अधिकारी (आईओ) एक ही पुलिस अधिकारी हैं. कहा कि संगम के साथ मारपीट की घटना पूर्व नियोजित थी, जो व्हाट्सएप चैट की जांच से पता चल जाएगा. साथ ही ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है.

सभी अपराधिक मामलों में एक ही चेहरा
पुलिस के साथ मारपीट करनेवाले घूम रहे ‘आजाद’
श्री राय ने कहा कि इस दौरान जो भी अपराधिक घटनाएं हुई, उसमें अधिकतर मामलों में या तो समझौता (कंप्रोमाइज) करने का दबाव आता है, या फिर पुलिस दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती. सभी मामलों में लगभग सब एक ही चेहरा होता है. साकची हनुमान मंदिर प्रकरण में भी पुलिस के साथ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगाया गया, लेकिन इस मामले में भी सभी आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहा है. राज्य में हुक्का बार प्रतिबंधित होने के बावजूद साकची में आज भी इसका संचालन हो रहा है. जब शहर के सभी होटल रात्रि 11 बजे बंद हो जाते हैं, इसके बावजूद साकची में एक होटल सुबह 3-4 बजे तक खुला रहता है. सूद कारोबारी लोगों को धमकाने का वीडियो जारी होने के बावजूद पुलिसिया कार्रवाई शून्य है. उन्होंने आशंका जताई कि पुलिस भी शायत किसी असंवैधानिक शक्तिं के आगे नतमस्तक है.

Share this News...