जमशेदपुर, 26 अप्रैल (रिपोर्टर) : गतदिनों जारी वायरल वीडियो को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता का बचाव करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे द्वारा विधायक सरयू राय पर निजी आरोप लगाने के एकदिन बाद ही सरयू ने सभी आरोपों की हस्ताक्षरित प्रति की मांग की है. श्री दूबे को जारी एक पत्र में श्री राय ने उल्लेख किया है कि उनके चरित्र पर जो भी आरोप लगाये गये हैं वह गंभीर है व उसपर वे अपना जवाब देना चाहते हैं.
श्री राय ने कहा कि वे अपने डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार हैं, बैंक खाता की जानकारी व लेनदेन सहित आयकर विभाग द्वारा द्वारा दायर वित्तीय विवरण व अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी भी उनके समक्ष रखना चाहते हैं. इस संदर्भ में श्री दूबे से मांग/अनुरोध किया कि संवाददाताओं के बीच वितरित अपने प्रेस वक्तव्य की एक हस्ताक्षरित प्रति मुझे उपलब्ध करा दीजिये. श्री राय ने कहा कि वे एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष हैं और प्रेस सम्मेलन में उन्होंने आधिकारिक वक्तव्य दिया है तो उनके द्वारा दिये गये प्रेस वक्तव्य की आधिकारिक प्रति उनके कार्यालय में अवश्य संरक्षित होगी. साथ ही अपने इस प्रेस वक्तव्य पर अपने प्रदेश और राष्ट्रीय आलाकमान से भी सहमति अवश्य लिया होगा.
बाईं ओर बैठकर अलग संकल्प से पूजा होती है : पुरोहित
विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित रामार्चा पूजा में पूजन कार्य करानेवाले पुरोहित विनोद पांडेय ने विधायक सरयू राय के साथ बैठनेवाली महिला के संबंध में उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि वर्ष 2005 से पूरे विधि विधान से यह पूजन कराया जा रहा है. पूजा में सरयू राय के परिवार के सभी सदस्य, कार्यालय कर्मी, कार्यकर्ता एवं समर्थक पूजा में शामिल होते हैं. श्री पांडे ने कहा कि उक्त आरोप लगानेवालों को शास्त्रों की जानकारी नहीं है. शास्त्र के अनुसार पत्नी पूजा में हमेशा दाहिने बैठती है. उक्त महिला सरयू के बाएं बैठकर अपने अलग संकल्प लेकर पूजा करती हैं.
पत्र पढक़र ही कोई जवाब देंगे : दूबे
इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे से पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे रांची से लौट रहे हैं, पत्र अभीतक पढ़ा नहीं है. बिना पढ़े कोई बयान देना उचित नहीं होगा. पहले वे पूरी चिट्ठी पढ़ लें, उसके बाद पत्र का जवाब देंगे.