Dumka: ग्रामीणों की समस्या जानने निकले विधायक बसंत

Dumka ,20 August : विधायक बसंत सोरेन ने शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्यायों को जानने के लिए कई गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लोगों ने विधायक को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराकर उसके निदान की मांग की। श्री सोरेन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने बिजली की समस्या को प्रमुखता से रखा। मालभंडरो पंचायत के लोगों ने सिंचाई हेतु चेक डैम बनवाने को मांग की। जिस पर विधायक श्री सोरेन ने स्थल भ्रमण कर जायजा लिया।
विधायक श्री सोरेन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है, विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, आमजन के सामूहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। जनता की जो भी शिकायतें हैं अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें, किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का निवारण हो सके।
संताली कलाकार और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता दुमका के सरूवा निवासी रामकिशोर मरांडी का पिछले दिनों निधन हो गया था ।भ्रमण के क्रम में विधायक श्री सोरेन ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर जिला सचिव शिव कुमार बास्की, दिनेश मुर्मू, निशित वरण गोलदार आदि मौजूद थे।

Share this News...