दुमका , विधायक बसंत सोरेन ने शनिवार को 5 करोड़ 23 लाख 71 हजार 800 रुपए के पथ का पुननिर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक श्री सोरेन ने कहा कि यह पथ रामपुर जो राष्ट्रीय उच्च पथ पर अवस्थित है से विष्णुबाँध जो पीडब्लूडी पथ पर अवस्थित है तक बनना प्रस्तावित है।
वर्तमान में पथ की चौड़ाई 3 मीटर है तथा पथ की स्थिति भी बहुत ही खराब है, जिस कारण से स्थानीय लोगों को कृषि उपज बाजार तक ले जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है तथा बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाने में बहुत ही कठिनाई होती है। यह पथ 5.50 मीटर चौड़ाई में बनाया जायेगा। जिससे इस पथ से लगने वाले गाँवों के ग्रामीणों के जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन आयेगा तथा वे अपने कृषि उपज एवं अन्य व्यापारिक कार्य सुगमता से कर पाएंगे। मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि वे ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए एकजूट रहें। अपनी समस्याओं को बेझिझक बताएं। ताकि सभी समस्याओं को दूर किया जा सके। साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए आगे आने की अपील की। मौके पर
मुख्य रूप से शिव कुमार बास्की, निशित वरण गोलदार, झामुमो दुमका प्रखंड अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।