आरा विधायक नेजेल जाकर भाजपा-हिन्दूवादी नेताओं से ली जानकारी
जमशेदपुर, 5 मई (रिपोर्टर) : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में आरा से विधायक अमरेंद प्रताप सिंह और भाजपा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आज घाघीडीह जेल जाकर अभय सिंह, सुधांशु ओझा सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उनसे घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन ने अकारण भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाया है, यह निंदनीय है. बताया कि वे झारखंड के भाजपा नेताओं को घटना की जानकारी देंगे. कैसे लोग वहां पर जुटे, कहां से लोग आए, कैसे पथराव हुआ ये सब की गहराई से जांच होनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि ये सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं भाजपा को इस विषय पर आंदोलन करना चाहिए. इस विषय पर वरीय नेताओं तक बात पहुंचाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 में जब वे महानगर अध्यक्ष थे तब भी ऐसे ही एक प्रकरण में आंदोलन किया गया था. तत्कालीन लालू सरकार के खिलाफ भाजपा के आंदोलन में भाजपा के 32 विधायक भाग लिए थे एवं प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया और अपनी बात मनवाई थी. आज उनके साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, संदीप शर्मा, हन्नु जैन, अमर सिंह, धनंजय उपाध्याय, कमलेश पांडे, दिलीप पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे.