Adityapur में भी सामने आया पोर्टल ओर मीडिया लोगो लगाकर करने वालों का अवैध काम

सफेदपोश गुर्गो ने थाने से चंद कदम दूर सड़क अतिक्रमण कर बनायी दुकान,पुलिस की शह

Adityapur,7 Feb:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना से चंद कदम की दूरी पर जियाडा कार्यालय के पीछे तथा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने नगर निगम की सड़क किनारे पुलिस की शह पर सफेदपोशों के गुर्गो द्वारा कल रात रेडिमेड स्ट्रक्चर वाली झुग्गी झोपड़ी वाली दुकान बनाकर नया नमूना पेश किया गया। यह निर्माण रविवार की रात हुआ। आश्चर्य की बात है अतिक्रमण का यह पूरा काम थाने की पेट्रोलिंग की गश्ती की निगरानी में पूरा हुआ। हलांकि इनके मनसूबे पर तब पानी फिर गया जब कुछ लोगो द्वारा इनके कारनामें की तस्वीर बनाकर गम्हरिया अंचालधिकारी के संज्ञान में लाया गया। अंचलाधिकारी ने संज्ञान में आते ही आज त्वरित कार्रवाई करते हुए इस रेडिमेड अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया।

15 रेडिमेड दुकान लगाकर दो हजार प्रति दुकान किराया वसूलने की थी योजना

सूत्रों के अनुसार जिले में पनप रहे इस सफेदपोश गैंग द्वारा 15 रेडिमेड दुकान का स्ट्रक्चर तैयार कर इसे प्रति दुकान दो हजार रूपये का किराया वसूलने की योजना बनायी गयी थी। आश्चर्य है कि यह अतिक्रमण पुलिस की जानकारी और उसकी उपस्थिति में किया गया। रात्रि गश्ती पर तैनात पुलिस अधिकारी नगर निगम की सड़क की निगरानी करते रहे। दिन भर इस सवाल के साथ चर्चा होती रही कि इस गैंग को किस स्तर के पुलिस अधिकारियों की शह है जो उसने इस तरह का दुस्साहस किया। इसको लेकर लोगो को बीच तरह तरह का चर्चा और जिज्ञासा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है।

पोर्टल ओर मीडिया लोगो लगाकर कर रहे है अवैध काम
पता चला है कि कुछ लोग समाचार पोर्टल और मीडिया के लोगो लिए पत्रकार बन इस तरह का काम कर रहे है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व जमशेदपुर के साकची में इसी तरह एक स्वयंभू पत्रकार को पैसा वसूलते पकड़ा गया था जिसका खुलासा जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय द्वारा किया गया।लगता है इस तरह का गैंग चारो ओर तैयार हो गया है। सरायकेला जिला में भी एक ऐसा गैंग का संगठन तैयार हो गया है जो प्रशासनिक अधिकारियों को अपने मायाजाल में लिए हुए है और प्रशासनिक अधिकारी इन्हे पत्रकार समझ रहे है, जबकि इनकी वास्तविकता रविवार की रात हुए अतिक्रमण के खेल से सामने आयी है।

अंचलाधिकारी का कथन

अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी जिसके बाद अंचल निरीक्षके को मौके पर भेज कर कार्रवाई की गई है। सरकारी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा: मनोज कुमार, अंचलाधिकारी, गम्हरिया।

थाना प्रभारी

मैं छापेमारी अभियान में बाहर था, कल ही वापस लौटा हूं, अतिक्रमण की घटना में अगर रात्रि गश्ती के किसी भी अधिकारी की संलिप्तता पायी जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी: आलोक कुमार दुबे, थाना प्रभारी, आदित्यपुर।

Share this News...