जमशेदपुर, 27 मार्च (रिपोर्टर) : गत विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यों के लिये आज राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित रांची व शहर के कई वरीय नेता शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
उद्घाटन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज इस मैदान में जुटे लोग आम नहीं है, बल्कि कांग्रेसियों का महाजुटान है. संगठन को इन्हीं लोगों से ऊर्जा मिलती है. यह भीड़ यह साबित करने के लिये काफी है कि कांग्रेस आज भी लडऩे का माद्दा रखती है. देश में चाहे जो भी स्थिति है, कार्यकर्ता किसी भी सूरत में हारे नहीं दिखते. उन्होंने कहा कि संगठन के स्तर पर कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी. कुछ जिलों में 20 सूत्री का गठन हो चुका है, शेष जिले में भी यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. श्री ठाकुर ने कहा कि कई राज्यों में चुनाव खत्म होते ही महंगाई अपना सिर पुन: उठाने लगी है. इस मुद्दे पर 31 मार्च के बाद पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जाएगा. मंच का संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय खां ने किया.
कार्यक्रम में संगठन के कई वरीय नेता व पदाधिकारी मौजूत रहे. इसमें राजीव रंजन प्रसाद, जोति मठारू, आभा सिन्हा, शकील अहमद अंसारी, रामाश्रय प्रसाद, राकेश्वर पांडेय, रविन्द्र कुमार झा, आनंद बिहारी, सरदार बलदेव सिंह, खगेनचन्द्र महतो, आर के सिंह, अजय सिंह, देविका सिंह, सुबोध सिंह सरदार, जोगिंदर यादव, अशोक चौधरी, छोटे राय किस्कु, बोकारो अध्यक्ष मंजूर अंसारी, धनबाद के कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर वर्मा, उषा यादव, महेन्दर मिश्रा, समरेंद्र तिवारी, सुरेश धारी, रुई दास, गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, अरुण बांकरेवाल, कमल अग्रवाल, संदीप मुरारका, बिजेन्दर तिवारी, एलबी सिंह आदि के नाम शामिल है.
आईना
मोदी आये थे हराने, कार्यकर्ताओं ने दिलाई जीत : बन्ना
इस्पात
अजर-अमर है कांग्रेस, कोई नहीं मिटा सकता : बन्ना
(फोटो – इस्पात में
पार्टी के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण ही उन्हें जीत मिली है, जिन्हें वे सम्मानित कर अपना दायित्व निभा रहे हैं. वर्ना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें हराने के लिये इसी मैदान में सभा की थी. कहा कि कार्यकर्ता मनोबल उंचा रखे. कांग्रेस पार्टी अजर-अमर है, किसी में इतनी कूबत नहीं कि कांग्रेस को मिटा दे. उनके रहते कोई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुल्म नहीं होगा. उन्होंने टेंपो चालकों को आश्वस्त किया कि कोई उन्हें तंग नहीं करेगा. वे सीएनजी टेंपो चलाने के मसले पर परिवहन आयुक्त से बात करेंगे और कोई रास्ता जरूर निकलेगा. कहा कि टेंपो चालकों के हक की लड़ाई के दौरान वे पांच बार जेल गए. टेंपो चालक उनकी ताकत हैं.
कार्यकर्ताओं में नगद बंटे 2.96 लाख रु.
समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कुल 8 थाना क्षेत्र (कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टुपुर, मानगो, उलीडीह, आजादनगर व एमजीएम) के कुल 24 कार्यकर्ताओं को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में नगद राशि दी गई, जिन्होंने अपने-अपने बूथ पर पार्टी को लीड दिलाई थी. इस क्रम में प्रथम पुरस्कार के रुप में 21 हजार, द्वितीय-11 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये दिये गये. इस तरह आज कार्यकर्ताओं में कुल 2 लाख 96 हजार 800 रुपये प्रदान किये गये.
मीडिया गैलरी में अव्यवस्था
समारोह का कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को उस वक्त काफी निराशा हुई, जब वे वहां पहुंचकर मीडिया गैलरी का स्थान व वहां की व्यवस्था को देखे. अतिथियों के लिये बनाये गये मंच से बिल्कुल सटाकर मीडिया गैलरी बनाई गई थी, जहां से मंच के अतिथियों को देख पाना असंभव सा था. यही नहीं, वहां बैठने के लिये कुर्सी गायब थी, जो एक्का-दुक्का कुर्सियां लगी थी, उसमें भी कार्यकर्ता पैर पसारे बैठे थे. कड़ी धूप होने के कारण सबका हाल बेहाल था. मजबूरन सभी लोग मंच के आगे खाली स्थान पर खड़े रहे. इस गर्मी में वहां पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, जिसकारण समाचार संकलन करने गये मीडियाकर्मियों को काफी परेशानी हुई.
गाजे-बाजे के साथ पहुंचे अजय मंडल
समारोह में जहां कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, वहीं कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेताओं का अभिवादन किया. इस क्रम में पार्टी के पोटका विधानसभा प्रभारी अजय मंडल ने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे लेकर आयोजन स्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने भी अजय मंडल का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने को कहा.