ट्रैक्टर में बैठकर मंत्री जोबा मांझी और उपायुक्त अनन्य मित्तल पहुंचे कार्यक्रम स्थल

आपकेअधिकार_आपके द्वार कार्यक्रम तहत आज सूबे की मंत्री, महिला बाल-विकास विभाग श्रीमती जोबा माझी के अध्यक्षता एवं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के उपस्थिति में गुदड़ी प्रखंड के बान्दु पंचायत के कमर गांव में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 79.12 एकड़ भूमि पर 46 जनों को वनपट्टा का लाभ और 53 छात्रों का जाति प्रमाणपत्र स्वीकृत सहित 20 लाभुकों के बीच कृषि यंत्र एवं 200 वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण किया iखास बात यह रही कि ट्रैक्टर में बैठकर मंत्री जोबा मांझी और उपायुक्त अनन्य मित्तल कार्यक्रम स्थल पहुंचे ।
दरअसल झारखंड सरकार की ओर से शुरू किए गए अभियान आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को इस क्षेत्र में किया गया था। रास्ते में कोयल-कारो नदी आ रही थी। लिहाजा मंत्री, उपायुक्त सहित दूसरे आला अधिकारियों की सुरक्षा के लिए नदी पार करने का वैकल्पिक इंतजाम किया गया।लिहाजा पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था की गई। फिर ट्रॉली पर कुर्सी लगाई गई।
ट्रॉली पर दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Share this News...