ई.पी.एफ.95 पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन और वरिष्ठ नागरिकों को बहाल हो रेल सुविधायें,सिंदरी फैमिली ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सिंदरी 13 जून संवाददाता
सिंदरी फैमिली सिंदरी के संयोजक डी एन सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य डी एन श्रीवास्तव ने सिंदरी फैमिली की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई.पी.एफ.95 पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन और वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय रेल में पूर्व में मिल रहे सुविधाओं को पुन: बहाल करने के संबंध में आग्रह पत्र लिखा है।
पत्र में देश भर के करीब 75 लाख ईपीएफ95 पेंशनधारियों की वर्तमान दयनीय स्थिति के वर्णन करते हुए पेन्सनरों के द्वारा संचालित नेशनल एजीटेशन कमिटी (एनएसी) द्वारा प्रस्तुत मांगों का पूर्णत: समर्थन किया गया।निम्नलिखित तीन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया।1.ईपीएफ95 पेन्सनरों को रुपया 1000 से बढक़र ? 7500 एवं साथ में डी.ए.जोडक़र प्रति माह दी जाय।
2.ईपीएफ95 पेन्सनरों को पति-पत्नी को मुक्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाय।
3.वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय रेल में पूर्व की भांति रेल किराया में 40त्न एवं 50त्न किराया में छूट की सुविधा प्रदान की जाय। पत्र का प्रतिलिपि माननीय श्रम मंत्री, प्रमुख विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं धनबाद के सांंसद ढुलू महतो के साथ देश के प्रमुख सांसदों को भेजा गया।

Share this News...