जमशेदपुर के लिये बहुत गर्व की बात है कि टेल्को निवासी मंजू सिंह की बडी बेटी मीनाक्षी सिंह (आई टीवी नेटवर्क गवर्नमेंट सेल्स हेड) दिल्ली मैराथन के उद्घाटन कर्ता के लिए योग्य चुनी गई है।आई टीवी नेटवर्क गवर्नमेंट सेल्स की हेड..प्रेसिडेंट है मीनाक्षी सिंह .मीनाक्षी सिंह को पूरी सुरक्षा के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर कश्मीर लाल चौक पर आयोजित मैराथन के उद्घाटन कर्ता के रूप में जमशेदपुर की ब्रह्मर्षि परिवार की बेटी को इस योग्य समझा गया।मंजू सिंह ने बताया कि आज जिस ऊँचाई पर मीनाक्षी पहुंची है उसमे उसकी अ मेहनत तो है ही साथ ही भगवान की कृपा बड़ो का आशिर्वाद बृद्धा आश्रम अनाथ आश्रम और हमारे मंदिर सहयोगियों का आशिर्वाद शामिल है । बेटी की उन्नति देख माता पिता की उम्र बढ जाती है ।