विदेश में फंसे मजदूरों के लौटने का रास्ता साफ, कुणाल के प्रयास से विदेश प्रशासन हरकत में

जमशेदपुर, 17 जमशेदपुर : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की त्वरित पहल से अफ्रीकी देश माली में फंसे गिरिडीह और हजारीबाग जिले के 33 मजदूर के वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है. उन मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वतन वापसी की गुहार लगाई थी. मजदूरों ने वीडियो के माध्यम से बताया था कि वे जिस कंपनी में काम कर रहे हैं वहां पिछले 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया, जिससे खाने पीने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में किसी प्रकार उन्हें भारत वापस भेजा जाए.
सोशल मीडिया पर सुनील महतो नामक युवक ने प्रधानमंत्री कार्यालय , कुणाल षाड़ंगी सहित कई लोगों से इस मामले में मदद करने का अनुरोध किया था । कुणाल ने ट्वीट को संज्ञान में लेकर तुरंत विदेश मंत्री एस जयशंकर, माली और मॉरिटानिया में भारतीय एंबेसी, वहां पदस्थापित भारतीय राजदूत अंजनी सहाय एवं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची सहित कई लोगों को इन मजदूरों के सकुशल घर वापसी हेतु मदद का आग्रह किया. इस पर माली और मॉरिटानिया में भारतीय एंबेसी ने जवाब दिया कि उन्होंने दोनों पक्षों, मजदूरों और उनकी कंपनी से संपर्क साध लिया है और उनके बीच जो भी विवाद है उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मजदूरों के पास भोजन की पर्याप्त उपलब्धता है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. कुणाल ने उम्मीद जताई कि मजदूरों का यह मुश्किल समय जल्द ही खत्म हो जाएगा.

Share this News...