एमआइजी काली पूजा – माता के आर्शीवाद से जल्द देश पायेगा कोरोना से मुक्ति: अर्जुन मुंडा

आदित्यपुर (रिपोर्टर) : आदित्यपुर दो स्थित एमआइजी मैदान में श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा समिति के पूजा पंडाल को आम दर्शकों को लिए खोल दिया गया. बुधवार की शाम को केन्द्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे और मां का पूजा अर्चना कर देश और राज्य की समृद्धि के लिए मां से आर्शीवाद मांगा. इस अवसर पर आयोजित सादे समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज हम मां काली की अराधना व दीपोत्सव का पर्व दीपावली मना रहे है. इसलिए हमें सेवा व समर्पण भाव से पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर घर में दीये जलें. सभी लोग खुश रहें. देश व समाज प्रगति करें. यही हम कामना करते है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय लिया, जिससे देश में आज कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है और हमारा देश आगे निकल रहा हैं. उन्होंने मां काली से प्रार्थना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जल्द से जल्द से समाप्त हो, ताकि हम खुशहाल रह सकें. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मां भगवती से आर्शीवाद मांगा कि प्रदेश व देश में जल्द से जल्द कोरोना महामारी खत्म हो. इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री बडक़ुंवर गागराई, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, कुणाल षाडंगी, टीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, महासचिव सतीश सिंह, सचिव नितेश राज, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, आदित्यपुर ननि के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, डिप्टी मेयर अमित सिंह, उद्यमी एसएन ठाकुर, समाजसेवी एके श्रीवास्तव, जिप अध्यक्ष शकुन्तला महाली, गणेश महाली, एनआइटी के निदेशक प्रो केके शुक्ला, डीएवी के प्राचार्य ओपी मिश्रा, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, श्रीराम कुमार पांडेय, अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, अजय सिंह, विकास सिंह, दिनेश सोंथालिया, प्रदेश भाजपा के महामंत्री बालमुकुंद सहाय, उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी अतिथि माता भगवती के पूजा में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण पूजा कमिटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया. संचालन महासचिव संजय पांडेय ने किया. इस अवसर पर पूजा कमिटी के चेयरमैन समरेन्द्र प्रताप सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मुकुलदास गुप्ता, रवि कुमार व मन्नु भगवान मुन्ना सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Share this News...