कहीं भी हाथ नहीं लगे संचालक
जमशेदपुर
जिला उत्पाद विभाग की टीम लगातार शहर में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर नकेल कसते हुए अच्छी कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर विशेष छापामारी करते हुए टीम ने एमजीएम थाना अंतर्गत इंदुरमाटी, कुदलूंग, कालाझोर एवं सिलपहाड़ी* गांव में पांच अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया है. मौके पर घटनास्थलों पर शराब चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया. छापामारी के क्रम में कहीं भी शराब माफिया उत्पाद विभाग की पुलिस के हाथ नहीं लगे. साकची स्थित विभाग के थाना में अवैध सभी चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. उक्त कार्रवाई में
जावा महुआ करीब 8 हजार केजी और 150 लीटर महुआ शराब की बरामदगी हुई है.