उपायुक्त, एसएसपी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी बधाई
पहले दिन 200 लोगों के लक्ष्य में 160 को लगा टीका, एमजीएम में 90 व टीएमएच में 70 हेल्थ वर्कर्स को
जमशेदपुर, 16 जनवरी (रिपोर्टर): दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लांच की. इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना वैक्सील लगाने का काम शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में देशवासियों के साथ राज्य व जिलेवासियों को कोरोना से निपटने की उम्मीद बढ़ गई है. शनिवार को जिले में बनाए गए दो कोरोना वैक्सीन सेंटर पर पहला टीका एमजीएम मेडिकल कॉलेज में महिला सफाई कर्मचारी व टीएमएच में एक सफाई कर्मचारी को दिया गया. पहले दिन एमजीएम व टीएमएच में 100-100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 160 लोगों को दिया गया. एमजीएम में 90 व टीएमएच में 70 हेल्थ वर्कर्स को टीका दिया गया.
शनिवार को पूरे देश में कोरोना महामारी से निपटने को टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया जिसका जिले में पहले दिन बनाए गए दो कोरोना वैक्सीन सेंटर एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में वेबकाङ्क्षस्टग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में पहला टीका सफाई कर्मचारियों को लगाया गया. एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी तमिल वणन, सिविल सर्जन डा. आर एन झा, एससीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. ए के लाल व टीएमएच में एसडीओ नीतिश कुमार सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल की मौजूदगी में पहला वैक्सीन सफाई कर्मचारी को लगा कर कोरोना महामारी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में महिला सफाई कर्मचारी 45 वर्षीय एलिश विश्वासी बोदरा को व टीएमएच में 29 वर्षीय दीपक जाल को दिया गया. इस मौके पर उपायुक्त समेत सभी अधिकारियों ने वैक्सीन लेने वाले लोगों को बधाई दी. उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
—————
एक वर्ष का इंतजार हुआ खत्म: उपायुक्त
दुनिया भर के लिए घातक बना हुआ कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार किए गए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने पर उपायुक्त ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक वर्ष से इंतजार खत्म हो गया है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में करीब 10,500 हेल्थ केयर वर्कर हैं जिनका पहले चरण में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहला टीका महिला सशक्तिकरण को समर्पित करते हुए सफाईकर्मी एलिश विश्वासी बोदरा को लगाया गया जिन्होंने कोरोना काल में दृढ़ता से अपने कार्यस्थल पर अडिग रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने आगे बढ़ कर कोरोना काल में सहयोग किया है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने जिले व राज्यवासियों को टीकाकरण अभियान शुरू होने पर बधाई. टीकाकरण रूम में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संचालित किया गया. आगे आने वाले दिनों में जिन लाभुकों का टीकाकरण होना है उन्हें एक दिन पहले ही एसएमएस फोन के माध्यम से निर्धारित समय एवं तिथि से अवगत करा दिया जाएगा जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
————-
समाज हित के लिए लें वैक्सीन: प्राचार्य
एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य ने ली वैक्सीन
शनिवार से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. पहले दिन सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन दी गई. एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य डा. पी के बारला ने वैक्सीन ली. उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कहा कि काफी अच्छी तरह से वैक्सीन लगाया गया. उन्होंने पहले की कई वैक्सीन लिया लेकिन इस वैक्सीन को लेने में किसी तरह का कोई दर्द नहीं हुआ. वह अपने को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वयं व समाज के हित में वैक्सीन जरूर लें.
——————
कोरोना से अब डर नहीं लग रहा: एलिश
एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोरोना वायरस का पहला वैक्सीन लेने के बाद महिला सफाई कर्मचारी एलिश बोदरा पूरी तरह से भयमुक्त हो गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पहले उसे डर लगा रहा था लेकिन अब टीका लेने के बाद डर नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन कर वह भी पहला टीका लगा कर वह काफी खुशी हो रही रही है. उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया. कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि टीका सभी लोगों को लगाना चाहिए.
—————-
कोरोना के दौरान जब नहीं डरा तो अब कैसा डर: दीपक
टीएमएच में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लेने के बाद सफाई कर्मचारी दीपक जाल ने कहा कि उसने 15 से 28 नवम्बर,2020 के बीच कोरोना पॉजिटिव वार्ड में काम किया. जब ड्यूटी करते समय डर नहीं लगा तो अब टीका लेने में क्यों डर होगा. उसने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे जरूर लगवाएं. टीका लगने के बाद बाहर आए दीपक सेलिब्रिटी बन गए थे. उसके साथ कर्मचारी से लेकर विभागीय अधिकारी भी उसके साथ फोटो खिंचावायी.