जमशेदपुर, 6 अक्टूबर (रिपोर्टर): नेशनल मेडिकल काउंसिल, एनएमसी से एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए हरी झंडी मिल गई है. इसके साथ ही अब जल्द हड्डी विभाग में तीन व महिला व प्रसूति रोग विभाग में तीन सीटों के लिए पढ़ाई शुरू होगी, हालांकि हड्डी रोग में आठ व महिला व प्रसूति रोग विभाग में छ: सीटों पर पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन दिया गया था.
नेशनल मेडिकल काउंसिल ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हड्डी रोग विभाग में तीन व महिला व प्रसूति रोग विभाग में तीन सीटों पर पढ़ाई के लिए अनुमति दी है. एनएमसी ने लेटर ऑफ प्रबंधन भी जारी कर दिया है. बुधवार को एनएमसी के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य डा. के एन सिंह समेत अन्य विभागाध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें एनएमसी ने पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू करने से पहले कुछ दिशानिर्देश दिए. एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन के अनुसार हड्डी रोग विभाग में आठ व महिला व प्रसूति रोग विभाग के लिए छ: सीटों के लिए अनुमति मांगी गई थी जिनमें से एनएमएसी ने तीन-तीन सीटों के लिए अनुमति दी है. नेशनल मेडिकल काउंसिल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को जल्द ही स्थायी अनुमति मिलने की संभावना है. एमजीएम में शिशु रोग, चर्म रोग, सर्जरी व पैथोलॉजी विभाग में भी जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू करने की संभावना है. इसके लिए आवेदन दिया गया है. नेशनल मेडिकल कौउंसिल की टीम पिछले दिनों जब जमशेदपुर आयी थी तो सभी रिपोर्ट साथ ले गई थी.