कोरोना वैक्सीन का पूरा डोज लेने के बाद भी एमजीएम के डॉक्टर पॉजिटिव डॉक्टर की पत्नी भी मिली पॉजिटिव, साकची में ब्यूटी पार्लर सील, पॉजिटिव महिला गई थी मसाज कराने

जमशेदपुर, 17 मार्च : कोरोना की वैक्सीन भले ही आ गई है लेकिन लोगों में सतर्कता जरूरी है. एमजीएम अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना का टीका लेने के बाद भी पॉजिटिव हो गए. उनके सम्पर्क में आने के कारण उनकी पत्नी भी पॉजिटिव हो गई.
पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुम्बई, गुजरात समेत अन्य बड़े-बड़े शहरों में कोरोना की एक बार फिर दस्तक पड़ गई है वहीं अब जमशेदपुर में भी मरीजों की संख्या बढऩे लगी है. प्रतिदिन लगातार मरीजों की संख्या घटने की जगह बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 94 हो गई. एमजीएम अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले. 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी. पहले चरण में डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लेना था. सरकार के गाइडलाइन के तहत एमजीएम अस्पताल समेत अन्य सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों ने टीका लिए. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी एक डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया. बताया जाता है कि उन्होंने 19 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था. दूसरा डोज 28 दिनों के बाद लेना है. इसलिए उन्होंने 20 febuary को दूसरा डोज लिया. कोरोना वैक्सीन का डोज पूरा करने के बाद भी वह पॉजिटिव हो गए. बताया जाता है कि उनके सम्पर्क में आने से उनकी पत्नी भी पॉजिटिव हो गई. उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. बताया जाता है कि वे एमजीएम में ओपीडी में बैठ कर मरीजों को देखते थे. अब छानबीन कर रही है कि उनके सम्पर्क में कितने लोग आये हैं.
—————-

साकची में ब्यूटी पार्लर सील, पॉजिटिव महिला गई थी मसाज कराने

साकची स्थित बिनिता ब्यूटी पार्लर में मसाज कराने गई एक कोरोना पॉजिटिव महिला के मिली जिससे ब्यूटी पार्लर को सात दिनों के लिए सील कर दिया है. पार्लर में काम करने वाले करीब दर्जन भर कर्मचारियों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया.
एमजीएम अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले. उन्होंने कोरोना का टीका ले लिया था इसके बाद भी पॉजिटिव हुए. उनके सम्पर्क में आने के कारण उनकी पत्नी भी पॉजिटिव हो गई. दो दिन पहले डॉक्टर की पत्नी साकची स्थित बिनिता ब्यूटी पार्लर में मसाज कराने गई थी तब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आयी थी. बुधवार को महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया. इसके बाद ब्यूटी पार्लर को सात दिनों के लिए सील कर कर्मचारियों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया. तब तक उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग यह छानबीन कर रही है कि दो दिनों में ब्यूटी पार्लर में कितने लोग आए. आने वाले ग्राहकों का पता लगाने के बाद उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.
—————————

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 45 दिनों तक रहें अलर्ट

एमजीएम अस्पताल में जिस तरह से कोरोना वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लेने के 24 दिन बाद जिस तरह एक डॉक्टर पॉजिटिव हो गए है उससे डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मचारियों में हडक़म्च मच गया है. कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना है. कोरोना वैक्सीन का डोज पूरा कराने के 45 दिनों तक अलर्ट रहना है. इस बीच कोरोना के संक्रमण का खतरा रहता है. डॉक्टरों की मानें तो 45 दिनों के बाद भी शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है. किसी तरह की लापरवाही करते हैं तो वैक्सीन लेने के बाद भी पॉजिटिव हो सकते हैं, हालांकि वैक्सीन लेने के बाद पॉजिटिव होने हैं और 45 दिन पूरा हो जाएगा तो असर करेगा.
————-
कोरोना पॉजिटिव होने के छ: सप्ताह बाद टीका लग सकता
कोरोना वैक्सीन भले ही देश में आ गई हो लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हों लेकिन उन्हें अलर्ट रहने की जरूरत है. किसी तरह की लापरवाही करने पर खतरे की संभावना रहती है. यदि कोई कोरोना पॉजिटिव हो गए तो उन्हें तत्काल टीका देकर ठीक नहीं किया जा सकता है. कोरोना मरीज को टीका लेनेे के लिए छ: सप्ताह इंतजार करना होगा. इस बीच ठीक हो गए तो खुद को अलर्ट रहें. कोरोना को लेकर लोग पूरी तरह से जागरुक रहें.

Share this News...