हेमंत कैबिनेट ने 29 प्रस्तावों पर मंजूरी दी-एमजीएम जमशेदपुर बनेगा 500 बेडेड अस्पताल.खर्च किये जाएंगे 3 अरब 96 करोड

.

हेमंत कैबिनेट की शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में बैठक हुई. इसमें मंत्रिमंडल ने 29 प्रस्तावों पर मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में विधायक निधि को 4 से बढ़ाकर 5 करोड़ किया गया है. इसके अलावा, 2018 में खोले गए आठ पॉलिटेक्निक कॉलेजों के संचालन की जिम्मेदारी प्रेझा फाउंडेशन को दी गई है. प्रेझा फाउंडेशन खूंटी, लोहरदगा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग के पॉलिटेक्निक कॉलेजों का संचालन करेगा. जानें अन्य फैसले-
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देतीं कैबिनेट सचिव

इसके अलावा, ड्यूटी से गायब गोमिया के दो डॉक्टर संगीता कुमारी ओर आशुतोष कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. दोनों 2015 से ही ड्यूटी से गायब हैं.
एमजीएम जमशेदपुर बनेगा 500 बेडेड अस्पताल. इसके लिए 3 अरब 96 करोड खर्च किये जाएंगे.
मनरेगा में संविदा पर तैनात क्षेत्रीय कर्मचारी का मानदेय बढ़ाया गया है. ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर को 19500 के बदले अब 23140 मानदेय मिलेगा. 5 साल से अधिक अनुभव को 20,000 मिलता था, अब 23700 रुपये मिलेगा.
गैर शैक्षणिक डॉक्टरों की सेवा अवधि 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष की गई.
महात्मागाँधीमेमोरियलचिकित्सामहाविद्यालय, जमशेदपुर के ५०० शय्यावालेनयेअस्पतालकानिर्माण ।

ष् नयेअस्पताल के निर्माणहेतु३९६करो$ड ६९लाख ५८हजार९सौ रूपये की लागत की प्रशासनिकस्वीकृति प्रदान की गई है।
ष् प्रस्तावित५०० शय्यावाले अस्पताल भवनमें निम्न सुविधाओं का प्रावधान किया गयाहै-
१. मेडिसीनवार्ड – ७० शय्या
२. शिशुवार्ड – ४० शय्या
३. श्वसनरोगवार्ड – २० शय्या
४. चर्मरोग – २० शय्या
५. मानसिकरोग – २० शय्या
६. सर्जरी – ६० शय्या
७. अस्थिरोग – ३० शय्या
८. नेत्र रोग – २० शय्या
९. कान, नाक, गलारोग- २० शय्या
१०. बर्नवार्ड – ३३ शय्या
११. निजीवार्ड – ०७ शय्या
१२. महिलारोग – ६० शय्या
१३. आकस्मिकवार्ड – १०७ शय्या

कुल – ५००शय्या, जिसमें२४६बेड आई०सी०यू० के होगे।
ऑपरेशनथियटर – १५

ष् उक्तअस्पतालमें सी०टी० स्कैन, एम०आर०आई०, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, फलोरोस्कॉपी एवंमैमोग्राफी की सुविधारहेगी।
ष् उक्तअस्पतालमेंसेमिनारहॉल, क्लासेस, प्रशासनिकभवनकाभीनिर्माणकियाजायेगा।
ष् अस्पताल के लिए जरूरी सभीआवश्यक सेवायें एल०एम०ओ०, पी०एस०ए० प्लांट, जैविक कचराप्रबंधन, लॉण्डरी सिस्टम, केन्द्रीकृतस्ट्रेलाईजेसन यूनिट का विशेषप्रावधान किया गयाहै।
ष् नये अस्पताल के निर्माणहेतु३९६करो$ड ६९लाख ५८हजार९सौ रूपये की लागतकाप्रशासनिकस्वीकृतिप्रदान की गईहै।
ष् उक्तराशि में मुख्य मदवार व्यय निम्नवत् है-
१. सिविलवर्क – १५१करो$ड
२. विद्युतकार्य – ३६ण्२०करो$ड
३. फर्निचरवर्क – २०करो$ड
४. हीटिंगवेंटिलेशन एण्ड एयर कंडीशनिंगवर्क – १९ण्५४करो$ड
५. आई०टी०वर्क – १२ण्३२करो$ड
ष् उक्त अस्पताल का निर्माणकार्य३०माह के भीतरकरायेजानेका लक्ष्य है।

Share this News...