बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज व एनसीएलटी को दी गई जानकारी
जमशेदपुर, 23 सितम्बर (रिपोर्टर): टाटा ग्रुप ने बड़ा फैसला लेते हुए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने टाटा स्टील में टिनप्लेट, तार कंपनी, टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ, टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड व एस एंड टी माइनिंग कंपनी को विलय करने की मंजूरी दी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच व एनसीएलटी की इसकी जानकारी दे दी है. एनसीएलटी व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से मंजूरी मिलते ही विलय की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
टाटा ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार को मुम्बई मेें बैठक हुई जिसमें मेटल्स से जुड़ी सभी कंपनियों का टाटा स्टील में विलय करने की मंजूरी दी गई. टाटा ग्रुप की अनुषंगी इकाई टीआरएफ के साथ अन्य सहयोगी कंपनियों टिनप्लेट, तार कंपनी, टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्टस, टाटा मेटालिक्स, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड, एस एंंड टी माइनिंग लिमिटेड का टिनप्लेट में विलय होगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में मंजूरी मिलते ही विलय की प्रक्रिया को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच व एनसीएलटी को जानकारी दे दी गई है. मेटल्स से जुड़ी सभी कंपनियों का कारोबार की टाटा स्टील कंपनी हो जाएगी. टाटा स्टील के बोर्ड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मेटल्स कंपनियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए ऐसा करना जरूरी था. मेटल्स कंपनियों के बीच सामंजस्य करना जरूरी था. टाटा स्टील के अनुसार विलय की गई कंपनियों के शेयरधारकों को उनकी कंपनियों के मूल्य के आधार पर स्टील का श्रेय दिया. सात कंपनयिों के लिए शेयर विनिमय अनुपात अलग-अलग तय किया गया है. 2019 के बाद टाटा स्टील ने 116 सहायक कंपनियों सहायक कंपनियों को कम कर दिया है. 116 सहायक कंपनियों को कम कर दिया है जिनमें से 72 सहायक कंपनियां का अस्तित्व खत्म हो गया है. 24 कंपनियों में से 20 एससोसिएट्स कंपनियां को खत्म कर दिया गया है. टाटा ग्रुप ने विलय के पीछे तक दिया है कि इससे लक्ष्य हासिल किया. टाटा ग्रुप ने विलय कहा है कि इससे लक्ष्य आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा. टाटा ग्रुप ने पांच एस रणनीति के तहत सरलीकरण, तालमेल, पैमाना, स्थिरता व गति का विलय करेगा जिससे कंपनियों को समाप्त कर टाटा ग्रुप की संरचना सरल हो सके.
——————
शेयरधारकों को मिलेगा शेयर
टाटा स्टील में टिनप्लेट, तार कंपनी, टाटा मेटालिक्स, टीआरएफ समे सात कंपनियों के विलय के बाद रिपोर्ट के आधार पर शेयरों का अनुपात इस प्रकार होगा
टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्ट्स के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए टाटा स्टील के 67 शेयर
टिनप्लेट कंपनी के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए टाटा स्टील का 33 शेयर टाटा मेटालिक्स के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए टाटा स्टील के 79 शेयर
टीआरएफ के प्रत्येक 10 शेयरों के लिए टाटा स्टील के 17 शेयर
प्रबंधन ने दी वीडियो कांफ्रेंसिंग से यूनियन नेताओं का जानकारी
टाटा स्टील में सात कंपनियों के विलय को लेकर बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट एचआरएम अत्रेयी सन्याल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर टाटा वर्कर्स यूनियन, टिनप्लेट, टीआरएफ समेत अन्य यूनियन के नेताओं से बात की. उन्हें विलय की जानकारी देते हुए कहा कि यूनियन अपने पहले की तरह कार्य करती रहेगी उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. ऐसा करने का उद्देश्य विकास को गति देना है.