L
चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला के नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बुधवार को रांची में स्थित झारखंड सचिवालय में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पेयजल एवं सच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को सीएम हेमंत सोरेन एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बधाई दिया। सीएम से मुलाकात के बाद जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित के योजनाओं को धरातल पर सुचारू रूप से चलाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जिला के अंतिम पंक्तियों के लोगों तक विकास की किरणें पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि इस जिला के गांवों का चहुमुंखी विकास प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विस्थापितों की प्रमुख समस्या है। चांडिल डैम में जल भंडारण के दो दशक बाद भी यहां के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। इन समस्याओं की अतिशीघ्र समाधान के लिए सरकार से आग्रह किया जायेगा। मधुश्री महतो ने कहा कि इसके साथ ही चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, शुद्व पेयजल, वृद्धा पेंशन आदि समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो सरायकेला खरसावां जिला संगठन सचिव सुनील कुमार महतो, शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय कुकड़ू के पूर्व प्रधानाध्यापक निरंजन महतो उपस्थित थे।