मंगलवार से शुरू होगा मेडिका अस्पताल , कोरोना के 80 मरीजों को मिलेगा इलाज


जमशेदपुर। जिले में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल में बेड बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं निजी अस्पताल को 50 प्रतिशत बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार से मेडिका अस्पताल में भी कोरोना मरीजों को भर्ती लेने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग टीएमएच के अधिकारियों के साथ बैठक ली थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोरोना के मरीजों को भर्ती लेने में व के इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील करते हुए कोरोना की लड़ाई में साथ लड़ने की अपील की। साथ ही मेडिका अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती करने का काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया था। रविवार की दोपहर सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेडिका अस्पताल का निरीक्षण किया और चल रही तैयारी का जायजा लिया। मेडिका अस्पताल मैं कोरोना मरीजों को रखने के लिए 80 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं जिनमें 10 वेंटिलेटर बेड होंगे। सोमवार को हैंड ओवर का काम पूरा हो जाएगा इसके बाद मंगलवार से कोरोना मरीजों को भर्ती रखने का काम शुरू हो जाएगा। जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है इसे देखते हुए 850 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा रहे हैं। फिलहाल एमजीएम अस्पताल में 110, टीएमएच में 478 व टाटा मोटर्स अस्पताल में 80 व मर्सी अस्पताल में 20 बेड है। बेड की संख्या बढने से लोगों को सहूलियत होगी।

कहां कितने बेड बढ़ेगा

जगह : बेड

सदर अस्पताल : 50

एमजीएम : 50

मेडिका : 80

उमा हॉस्पिटल : 50

टिनप्लेट हॉस्पिटल : 50

प्रोफेशनल कॉलेज, सिदगोड़ा : 420

संत जोसफ हॉस्पिटल : 50

सीएचसी, पटमदा : 50

कम्यूनिटी सेंटर, घाटशिला : 50

मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। अस्पतालों में बेड बढ़ाया जा रहा है जिससे मरीजों को आसानी से बेड उपलब्ध हो सकें। लोगों से अपील है कि कम से कम घर से निकलें। मास्क पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करे।

      – डॉ. ए के लाल, सिविल सर्जन

Share this News...