तीसरे दिन दलमा एकादश और जुबिली एकादश ने अपने अपने मैच जीते
जमशेदपुर। मीडिया कप क्रिकेट के तीसरे दिन आज जय प्रकाश राय और आनंक कुमार की अविश्वसनीय पारियों की बदौलत जुबिली एकादश ने दो मुहानी एकादश को नौ विकेट से हरा दिया। एक अन्य मैच में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 23 रनों से हरा दिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दलमा एकादश ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया। दलमा एकादश की ओर से प्रसेनजीत ने 16 गेंदों पर 21 रन, सतीश ने 12 और विकास ने 11 रन और मनोज ने 22 गेंदों पर 20 रन बनाए। अभिषेक ने दो और चाणक्या ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई एकादश की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसेनजीत की गेंदबाजी के आगे 12 ओवर में ध्वस्त हो गई। खरकई एकादश की टीम 89 रन ही बना सकी। मनोज ने दो विकेट लिए। प्रसेनजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जुबिली की जीत में जयप्रकाश और आनंद का बल्ला छाया रहा
सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में जयप्रकाश राय के 38 गेंदो पर बनाए गए एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 59 रन और आनंद के 41 गेंदो पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बनाए गए 63 रनों की बदौलत जुबिली एकादश ने दोमुहानी एकादश को नौ विकेट हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दोमुहानी एकादश ने 15 ओवर में चार विकेट पर 143 रनों का स्कोर बनाया। दीप पाल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34गेंदों पर 66 रन जोड़े। जीतेंद्र ने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए। रणधीर और जयप्रकाश ने दो-दो विकेट लिए। मीडिया क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे जुबिली एकादश के दोनो ओपनरों आनंद और जयप्रकाश ने 143 रनों की साझेदारी कर जुबिली एकादश को 13.1 ओवर में जीत दी। । 143 के योग पर आनंद का विकेट गिरा। तब तक आनंद ने 63 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी। जयप्रकाश राय 59 रन बनाकर नाबाद रहे। इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरे आनंद कुमार और जय प्रकाश राय ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की 8 ओवर में टीम का स्कोर 70 रन था लेकिन बाद के पांच औवरों में जीत के जरुरी 75 रन बना ेलिये। आल राउंड प्रदर्शन के लिये जयप्रकाश राय और आनंक कुमार को संयुक्त रुप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।