11 दिवसीय मीडिया कप क्रिकेट का कीनन स्टेडियम में रंगारंग शुभारंभ. पहले दिन हुडको, दलमा ने दर्ज की जीत


जन प्रतिनिधियों, आला प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों और कारपोरेट जगत की हस्तियों ने शामिल होकर बढाया उत्साह

जमशेदपुर 17 खेल ंसवाददाता प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में आज सोमवार को 11 दिवसीय मीडिया कप क्रिकेट का भव्य शुभारंभ हुआ। आज खेले गये दो मुकाबलों में हुडको एकादश और दलमा एकादश ने जीत से शुरुआत की। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में हुडको एकादश ने सुवर्णरेखा एकादश को दस विकेट से हराया।
सुवर्णरेखा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में चार विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। रणधीर ने 28 गेंदों पर 38 रन, आनंद कुमार ने 28 गेंदो पर 28 रन जोड़े। कप्तान जय प्रकाश राय ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाये। शुभदर्शी को दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए हुडको एकादश ने बिना कोई विकेट खोए 11 ओवर में 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। शुभदर्शी ने 31 गेंदो पर 62 रन और आशुतोष ने 33 गेंदो पर 61 रन बनाए। शुभदर्शी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में दलमा एकादश ने खरकई एकादश को 19 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दलमा एकादश ने प्रसेनजीत के 33 गेंदो पर लगाए गए 51 रन और मधुसूदन के 14 गेंदों पर ताबडतोड़ 31 रनों की बदौलत 15 ओवर में पांच विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए खरकई एकादश की टीम 15 ओवर में छह विकेट पर 127 रन ही बना सकी। खरकई एकादश की ओर से मो वसीम ने 33 गेंदो पर 53 रन और कप्तान मो अकबर ने 24 गेंदो पर 23 रन जोड़े। इस के पूर्व प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूरे जिले से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। सभी खिलाडिय़ों को प्रेस क्लब की ओर से आकर्षक ड्रेस उपलब्ध कराया गया था जिस कारण उद्घाटन समारोह का नजारा भी अद्भुत रहा। उद्घाटन समारोह में उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी रितुराज िसन्हा, कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सर्वेश कुमार और हेड राजेश राजन, श्रीलेदर्स के प्रमुख शेखर डे के अलावा पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी भी मौजूद थे। विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक भी समारोह मेें शामिल होकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। इनमें न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रज भूषण सिंह, भास्कर के भवानंद झा, हिन्दुस्तान के गणेश मेहता, दैनिक जागरण के उत्तम पाठक चमकता आईना के जय प्रकाश राय शामिल रहे। बाद में पूर्व राज्यपाल रघुवर दास,विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेता पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त अन्न्य मिल्लत ने अपने संबोधन में इस बात पर खुशी जताई कि इतनी बड़ी संख्या में प्रेस से जुड़े लोग एक साथ खेल के मैदान में उतरे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि वे आनंद उठायें साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि चोट न लगे। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि वे पिछले साल भी उद्घाटन समारोह में आये थे और पत्रकारों का उत्साह देखकर अच्छा लगता है।यूएसआईएल के एमडी रितुराज सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन शहर के लिये बेहद खास है. सर्वेश सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर के पत्रकारों के साथ हमारा संबंध काफी अच्छा है और हम ऐसे आयोजनों के लिये हर संभव सुविधाएं मुहैया कराते रहेंगे। शे्रखर डे ने कहा कि वे हमेशा ऐसे आयोजनों में अपनी ओर से मदद करते रहेंगे। आगंतुकों का स्वागत न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रज भूषण सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने किया। प्रेस क्लब की ओर से टाटा स्टील का इस बात के लिये आभार जताया गया कि इतनी अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैँ। कीनन स्टेडियम मेें खेलना हर किसी के लिये सपना समान होताहै लेकिन टाटा स्टील के सौजन्य से पत्रकारों के लिये ऐसी सुविधाएं मिलती रहती है। प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महामंत्री विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो एवं अन्य पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया।

Share this News...