केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन
पहले दिन खेले जाएंगे दो मुकाबले
जमशेदपुर, 11 फरवरी : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता कल, 12 फरवरी से गोपाल मैदान में शुरु हो रही है. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्वाह्न 11 बजे अन्य अतिथियों के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, आयकर आयुक्त, जीएसटी आयुक्त, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य भी अतिथि के रुप में समारोह मे मौजूद रहेंगे. आज शाम कोर कमिटी की एक बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम स्वरुप प्रदान किया गया. इसे लेकर शहर के पत्रकारों में गजब उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसा पहला अवसर है जब पूरे जिले के पत्रकारों का जमावड़ा खेल के मैदान में इतने बड़े स्तर पर होने जा रहा है. क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह की अगुवाई में क्लब की पूरी टीम इसे भव्य और सफल बनाने के लिये लगे हुई है. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली आठों टीमों के बड़े बड़े होर्डिंग्स और बैनर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.
गोपाल मैदान को बेहद भव्य तरीके से सजाया संवारा जा रहा है. कीनन स्टेडियम के क्यूरेटर शफीक के नेतृत्व में गोपाल मैदान में बेहतरीन पिच कड़ी मेहनत के बाद तैयार की गई है. कल प्रतियोगिता का पहला मैच डिमना एकादश और हुडको एकादश के बीच पूर्वाह्न 11.30 बजे होगा. कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए कल और एक मैच खरकाई एकादश और दोमुहानी एकादश के बीच होगा. 13 फरवरी को कालीमाटी एकादश और हुडको एकादश के बीच पहला एवं स्वर्णरेखा एकादश और डिमना एकादश के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा. कल, जिला प्रशासन एकादश और कॉरपोरेट एकादश के बीच खेला जानेवाला प्रदर्शनी मैच अब 16 फरवरी को खेला जाएगा. 19 फरवरी को जिला जज एकादश और आयकर एकादश के बीच प्रदर्शनी मैच होगा. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. कुल आठ टीमों का दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. लीग मुकाबले 15-15 ओवर के और सेमिफाइनल तथा फाइनल 20-20 ओवरों के होंगे.
भाग लेनेवाली हर टीम के साथ मेंटर के तौर पर विभिन्न समाचार पत्र के संपादकों को जोड़ा गया है. सभी खिलाडिय़ों के लिये बेहद आकर्षक किट पहले ही वितरित किये जा चुके हैं.