6 से 11 जनवरी तक गोपाल मैदान में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता , तैयारियों को लेकर बैठक, विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक हुए शामिल

जमशेदपुर 22 dec प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर द्वारा 6 जनवरी से आयोजित किये जा रहे 6 दिवसीय मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रुप देने और टीमों का चयन करने के लिये क्लब कोर कमिटी की बैठक आज यूनाइटेड क्लब में की गयी। बैठक में कोर कमिटी के सदस्यों के साथ क्लब के संरक्षक एवं स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों के संपादक सर्वश्री ब्रज भूषण सिंह(न्यू इस्पात मेल), जय प्रकाश राय(चमकता आर्ईना), अनुराग कश्यप(प्रभात खबर),संजय पाण्डेय(दैनिक भाष्कर), अखिलेश पाण्डेय(दैनिक हिन्दुस्तान), उदित अग्रवाल(उदितवाणी) शामिल हुए। टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा जिसके लिये आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। कुल 13 मैच होंगे जिनमें दो सेमीफाइनल एवं एक फाइनल मुकाबला भी शामिल है। लीग मुकाबले 12 ओवरों के खेले जाएंगे। सेमीफाइनल तथा फाइनल 15-15 ओवरों का होगा। पहले दिन उद्घाटन मैच के रुप में प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा जिसमेें जिला प्रशासन , कारपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधि एवं विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट गोपाल मैदान में खेला जाएगा जिसके लिये टाटा स्टील ने ग्राउंड संबंधी जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। वहां पिच भी तैयार किया जा रहा है। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। सुबह नौ बजे से मुकाबले शुरु होंगे। बैठक में बीसीसीपाई टेक्नीकल कमिटी के सदस्य, बिहार के पूर्व रणजी कप्तान के बी पी राव भी शामिल हुए जो पूरे टूर्नामेंट की तकनीकी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
टीमों का नामकरण जमशेदपुर शहर के लैंड मार्क के रुप में चिन्हित विभिन्न स्थलों , जैसे जुबिली एकादश, डिमना एकादश, दो मुहानी एकादश , हुडको एकादश,कालीमाटी एकादश, दलमा एकादश,सुवर्णरेखा एकादश एवं खरकई एकादश के रूप में किया गया है। इन टीमों में क्लब के सदस्यों के अलावे इच्छुक शहर के पत्रकार ,संवाददाता एवं सभी मीडिया कर्मी शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों के उत्साह को देखते हुए उनकी भी इसमें भागीदारी सुनिश्चित की गयी है।
प्रतियोगिता के आयोजन मेें टाटा ट्रेनिंग सेंटर के अंपायर और स्कोरर सहयोग करेंगे। टूर्नामेंट को दर्शनीय बनाने के लिये ग्राउंड में साज सज्जा और उद्घोषणा आदि का भी प्रबंध किया जाएगा। टूर्नामेंट पूरे अनुशासन के माहौल में विधिवत नियमानुसार संपन्न होगा जिसके लिये अलग अलग उपसमितियां गठित की जा रही हैं। टूर्नामेंट में शहर से जुड़ाव रखने वाले विभिन्न वर्तमान एवं पूर्व क्रिकेटरों को खास तौर से आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों ,सरकारी और कारपोरेट अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों को भी अतिथि के रुप में आमंत्रित किया जाएगा।
संपादक संजय पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अखबार और समस्त मीडिया बिरादरी से जुड़े अन्य लोगों में प्रतिस्पर्धा के बजाय आपसी प्रेम और भाईचारा बढेगा। अखंड बिहार के जमाने में जो जमशेदपुर क्रिकेट का सेंटर होता था वहां एक लंबे अंतराल के बाद प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह टूर्नामेंट पूरे देश के लिये अनुकरणीय होगा।
संपादक अनुराप कश्यप ने कहा कि यहां जिस तरह से पत्रकारों में भाईचारा है उससे निश्चित रुप से पत्रकार बिरादरी का सामाजिक और पेशागत उत्थान होगा। संपादक अखिलेश पाण्डेय ने इसे एक अच्छी पहल बताया। दैनिक जागरण के संपादक शशि शेखर दूरभाष पर पहले ही प्रतियोगिता की सफलता की कामना कर चुके हैं।
बैठक में पूर्व में कायम एडिटर्स गिल्ड को प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर की पैरेंट संस्था बनाने पर भी सहमति हुई। प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल एवं महासचिव अंजनी पाण्डेय ने पूरी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जयेश ठक्कर की अगुवाई में गठित उपसमिति की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जयेश ठक्कर ने पूरी प्रतियोगिता के प्रारुप को बैठक में रखा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये पत्रकार खिलाड़ी गोपाल मैदान में नित सुबह – शाम अभ्यास भी कर रहे हैं।

Share this News...