मीडिया कप क्रिकेट के दौरान उपायुक्त सूरज कुमार ने दिखाया बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर

जमशेदपुर ,मीडिया कप क्रिकेट के दौरान आज जिले के उपायुक्त सूरज कुमार गोपाल मैदान पहुंचे और डीसी ने पैड पहनकर दो ओवर के करीब बल्लेबाजी कर अपने हाथ खोले । कई बार गेंदों को सीमा रेखा का पार पहुंचाया। इसके बाद गेेंंदबाजी में भीे वाहवाही लूटी। पूरे रनअप के साथ वे तेज गेंदबाजी कर रहे थे उन्होंने प्रेस क्लब आप जमशेदपुर के आयोजन की प्रशंशा की।। ग्राउंड में अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, आनंद कुमार आदि के साथ उपायुक्त ने काफी देर तक अपने पुराने अनुभवों को ताजा किया। उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि गम्हरिया में शनिवार को स्कूल से आने के बाद वे देर शाम तक क्रिकेट खेलते थे। उस दिन आधा समय स्कूल होता था औरप वे खुलकर इसका आनंद उठाते थे। उसके बाद बिट्स पिलानी में भी उन्होंने खेल में हिस्सा लिया। लेकिन अब खेलने का मौका नहीं मिलता है ।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के बाद डीसी सूरज कुमार ने खेल के आयोजन की प्रशंसा की। साथ ही ऐसे आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कालीमाटी ने दर्ज की जीत, सेमीफाइनल में पहुंचा़
गोपाल मैदान में चल रहे मीडिया कप क्रिकेट में गुरुवार को करीबी मुकाबले में कालीमाटी एकादश ने स्वर्ण रेखा एकादश को 7 रन से हरा दिया।कालीमाटी एकादश एवं दलमा एकादश इस ग्रुप से अब सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं दल दोनोटीमों के बीच मैच होगा जिसमें ग्रुप विजेता का फैसला होगा। दूसरे ग्रुप का सेमीफाइनल लाइनअप कल चय होगा । इस ग्रुप में जुबिली ने अपने दोनो मैच जीते हैं । और वह तालिका में सबसे उपर है।
कालीमाटी एकादश की जीत में रंजन के 12 गेंदों पर 20 रन और प्रशांत सिंह के 23 गेंदों पर बनाए गए 20 रन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मैच का टर्निंग प्वाइंट रोहित सिंह का बाउंड्री लाइन पर रंजन के द्वारा लपका गया कैच रहा। इससे पहले कप्तान राघवेंद्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कालीमाटी एकादश ने सात विकेट पर 125 रन बनाए । स्वर्णरेखा टीम की ओर से अमजद खान ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर दो विकेट लिए। पशुपति मिश्रा को एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलते हुए स्वर्णरेखा की टीम 15 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। स्वर्णरेखा की टीम की ओर से विकास में 34 गेंदों पर 36 रन और कप्तान अमजद ने 13 गेंदों पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की। कालीमाटी की ओर से प्रतीक और निसार में यह 1-1 विकेट लिया। प्रशांत सिंह और अमजद खान को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

शुक्रवार का पहला मैेच दलमा और दोमुहानी के बीच होगा
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट मैच में गुरुवार को दोमुहानी बनाम दलमा दूसरा मैच तकनीकी कारणों के कारण रद्द किया गया है,जो कि अब यह मैच शुक्रवार को सुबह 8. 30 में शुरू होगा। दोमुहानी और दलमा के बीच होने वाली मैच का टॉस सुबह 8.15 में होगा। अगर दोनों कप्तान सुबह 8.15 में टॉस नही कर पाए तो 8.30 तक मैच रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरा डिमना एकादश और कालीमाटी एकादश के बीच मैच होगा। तीसरा मैच खरकई और जुबिली के बीच 1.30 से होगा।

Share this News...