मीडिया क्रिकेट- मुरारी की हैट्रिक और संजय पाण्डेय की सूझबूझ भरी कप्तानी ने डिमना को फाइनल में पहुंचाया

कल कालीमाटी और जुबली के बीच दूसरा सेमीफाइनल

जमशेदपुर 19 जनवरी मैन ऑफ द मैच मुरारी की घातक गेंदबाजी और टीम की सामूहिक प्रयास की बदौलत डिमना एकादश फाइनल में पहुंच गया है। आज गोपाल मैदान में खेले गये एक बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में डा संजय पाण्डेय की अगुवाई वाली डिमना एकादश ने खरकई एकादश को सात रन से हरा दिया। मैच के दौरान संजय पाण्डेय ने जहां गेंदबाजी मे ंकमाल किया वहीं उनके निर्णयों ने भी परिणाम पर असर डाला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डिमना एकादश ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रतियोगिता में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले रणधीर ने 48 गेंदो पर 66 रन ठोके। आशुतोष ने 18 गेंदो पर 22 रन बनाए। खरकई की ओर से देवाशीष ने 23 रन देकर तीन और इम्तियाज ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी खरकई एकादश की टीम 140 रन ही बना सकी। मैच के दौरान काफी षउतार चढाव देखने को मिला। कभी पलड़ा डिमना तो कभी खरकई की ओर झुकता रहा। लेकिन कप्तान संजय पाण्डेय के निर्णयों ने मैच के डिमना के पक्ष में कर दिया । संजय पाण्डेय ने लगातार दो गेदों में चाणक्य और पिछले मैच के मैन आफ द मैच अभिषेक को लगातार दो गेंदों मे ंचलता कर खरकई को जोरदार झटका दिया। लेकिन देवाशीष ने 23 गेंदो पर 44 रन बनाकर मैच एक बाद फिर खरकई की ओर मोड़ दिया लेकिन मुरारी ने ैहट्क्कि लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी चाणक्य ने 30 गेंदो पर 23 रन की पारी खेली। खरकई की पारी का 11वां ओवर त्रासदीपूर्ण रहा। डिमना एकादश के कप्तान संजय पांडे ने दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए 11नें ओवर की तीसरी गेंद पर चाणक्य और पांचवीं गेंद पर आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक को पवेलियन की राह दिखा दी। रही सही कसर मुरारी ने पारी के 17वें ओवर में देवाशीष को आउट करके पूरी कर दी। मुरारी ने हैट्रिक लेकर खरकई एकादश की बल्लेबाजी को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कप्तान संजय पांडे ने तीन ओवर में 26 रन खर्च करके दो विकेट लिए और एक रनआउट किया। मुरारी ने 28 रन देकर चार विकेट लिए। खादी ग्रामउद्योग के पूर्व चेयरमैन जयनेंद्रु ने आज के मैन आफ द मैच को पुरस्कृत किया
दूसरा सेमीफाइनल रविवार को जुबिली एकादश और कालीमाटी एकादश के बीच खेला जाएगा। फाइनल सोमवार को होगा।

Share this News...