मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया था। वो 2018 से इस टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल पिछले सीजन जब कप्तान थे तब कुछ मैचों में उनकी गैरमौजूदगी में मयंक ने पंजाब की कप्तानी भी की थी। पंजाब ने अब तक एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं किया है।
2011 में IPL डेब्यू करने वाले मयंक ने इस टूर्नामेंट के 100 मैचों में 23.46 की औसत के साथ 2135 रन बनाए हैं। 95 पारियों में उनके नाम पर 1 शतक और 11 फिफ्टी दर्ज है।
मयंक से पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे। मेगा ऑक्शन से पहले राहुल ने खुद को टीम से अलग करने का फैसला किया था। इसके बाद लखनऊ की टीम ने उन्हें ड्रॉफ्ट में 17 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा।