सिर्फ स्थानीय लोगों को आवाजाही की इजाज़त
उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रशासन ने हालात बिगड़ने की आशंका के बीच सुरक्षा बढ़ा दी है. क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों की संख्या में इज़ाफा किया गया है. शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और सिर्फ स्थानीय घरों के लोगों को पहचान पत्र के साथ आने जाने की इजाज़त दी गई है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सीआरपीएफ के डीजी ने पत्र लिख कर कहा था कि मथुरा में हालात खराब हो सकते हैं. इसी के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट का आदेश जारी किया था. गलियों में आरएएफ और ईदगाह मस्जिद के पास सीआरपीएफ के जवान बढ़ा दिए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय बलों के साथ स्थानीय बलों की संख्या में भी इज़ाफा किया गया है.
क्यों बढ़ाई गई है सुरक्षा
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह को उसके वास्तविक स्वामी श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपे जाने को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा सहित कई संगठनों के विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की है, जिसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शासन एवं जिला प्रशासन ने बताया कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर (छह दिसंबर को) जिले की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है.
भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने की ये अपील
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में अयोध्या के बाबरी ढांचे के विध्वंस के दिन छह दिसम्बर को विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रमों की संवेदनशीलता को देखते हुए अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने आम जनता से अपील की है कि वे छह दिसम्बर को लेकर किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं, किसी की भी अतिशय प्रतिक्रिया से खुद को दूर रखें.