कोरोना से बचाव को करें गाइडलाइन का पालन कोरोना से बचाव मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस व सफाई है जरूरी : डा ए के लाल


जमशेदपुरः सिविल सर्जन डा. एके लाल ने कहा कि आज हर किसी के लिए मास्क महत्वपूर्ण है। यदि कोई घर से निकलता है तो उसके चेहरे पर मास्क होने चाहिए। इतना ही नहीं, मास्क पहनने के सही तरीके भी आने चाहिए। डा. एके लाल ने कहा कि मास्क पहनकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। अभी कोरोना की वजह से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन, यह टीबी सहित मौसम की एलर्जी और संक्रमण से भी बचाएगा। मौसम में बदलाव होने से संक्रमण भी एक्टिव हो जाता है। ऐसे में अच्छे गुणवक्ता वाले मास्क का प्रयोग कर इससे

बचा जा सकता है। मास्क पहनने से एलर्जी की समस्या भी कम हुई है। कुछ मामलों में एलर्जी का कारण आनुवांशिक भी होता है। इन दिनों अस्थमा के मरीजों में भी कमी आई है। इसका मुख्य कारण प्रदूषण का कम होना व मास्क लगाना है।

Share this News...