झारखण्ड प्रांत से 195 सदस्य ले रहे भाग :3 दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन ओडिसा के राज्यपाल ने किया
Jamshedpur,19 March : 13 वां अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय अधिवेशन ओडिसा की पावन धरती जगन्नाथधाम पुरी में आज शुरू हुआ जो 21 मार्च को संपन्न होगा।
राष्ट्रीय अधिवेशन में ओडिसा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। अधिवेशन में भाग लेने के लिए झारखण्ड प्रान्त की 20 शाखाओं से लगभग 195 सदस्य प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में जगन्नाथपुरी पहुँचे हैं।अधिवेशन का नाम अभ्युदय रखा गया है। इसकी मेजबानी भुवनेश्वर शाखा कर रही है।
झारखण्ड प्रान्त मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की इस अधिवेशन में काफी सराहना हुई। अधिवेशन में रांची , रांची प्रेरणा, जमशेदपुर स्टील सिटी ,स्टील सिटी सुरभि , चाईबासा ,चाईबासा जागृति , धनबाद , गिरिडीह , घाटशिला ,जादूगोडा,झरिया, गोविंदपुर ,साहेबगंज , सहित कई शाखाओं के सदस्य शामिल हो रहे हैं। राज्यपाल ने मारवाड़ी युवा मंच की एम्बुलेंस व्यवस्था, कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण कार्यक्रम, रक्त दान शिविर, कन्या भ्रूण हत्या विरोध अभियान, अमृत धारा जल धारा योजना,एव अंग दान कार्यक्रम की काफी सराहना की।
पूरे देश मे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 700 शाखाएं कार्यरत है जिनमे 70 हजार सदस्य शामिल है।
हर महीने पूरे देश मे 8 हजार यूनिट रक्त मंच द्वारा संग्रह किया जाता है। गिरिडीह प्रेरणा शाखा द्वारा काफी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। अधिवेशन में पूरे देश के 800 सदस्य भाग ले रहे है । इनमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया,रवि अग्रवाल, अनिल जाजोदिया उल्लेखनीय हैं।
इस वर्ष नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दिल्ली प्रान्त के कपिल जी लखोटिया निर्विरोध निर्वाचित हुए है। झारखण्ड प्रान्त से नंद किशोर अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,संजीव कुमार अग्रवाल,विजय आनंद मुनका,कृष्णा अग्रवाल,आनंद अग्रवाल ,सुशील अग्रवाल, नेहा पटवारी,कमल अग्रवाल,सुभाष पटवारी,नितेश धुत,पंकज संघी, पूनम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित काफी सदस्य शामिल हैं।