सोशल मीडिया पर शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस कस्टडी में भेजी गईं अभिनेत्री केतकी

,

सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में रविवार को महाराष्ट्र की एक अदालत ने मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री 29 वर्षीय चिताले ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके लिए ठाणे पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री को रविवार को एक अवकाशकालीन अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उन्हें 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर चिताले और फार्मेसी के 23 वर्षीय छात्र निखिल भामरे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

ठाणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मराठी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री केतकी चिताले को नवी मुंबई से ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे जुड़े एक अन्य मामले में दूसरी गिरफ्तारी नासिक से हुई थी. नासिक पुलिस ने फार्मेसी के छात्र 23 साल के निखिल भामरे को गिरफ्तार किया था. मराठी अभिनेत्री और फार्मेसी के छात्र, दोनों के ही खिलाफ शरद पवार को लेकर फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया था.

Share this News...