श्री कृष्ण की भक्त हैं मनु भाकर… उनकी ही इन बातों को दिमाग में रखकर दिलाया ओलंपिक में मेडल

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है. यह खाता स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने खोला है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है. निशानेबाजी में मनु कोई भी मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गए हैं.
मेडल जीतने के बाद मनु भाकर ने अपने बयान में श्रीमद्‍भगवद्‍गीता को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और आखिरी पलों में उनकी ही बातों को ध्यान में रखते हुए मेडल पर निशाना साधा.
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि वो रोज गीता जी पढ़ती हैं. साथ ही वो अपने कर्म करने पर काफी विश्वास भी करती हैं. वो भविष्य को लेकर ज्यादा नहीं सोचती हैं.

भगवान श्री कृष्ण की बातें मेरे दिमाग में थीं
मनु भाकर ने कहा, ‘मैं सिर्फ अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर ध्यान देती हैं. मैं अपने भाग्य को तो कंट्रोल नहीं कर सकती हूं.’ मेडल जीतने के दौरान आखिरी पलों के बारे में बात करते हुए मनु भाकर ने कहा, ‘गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से सिर्फ अपने काम पर भी फोकस करने को कहा था. वही सब मेरे दिमाग में भी चल रहा था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक मेरे लिए निराशाजनक रहा था, लेकिन जो बीत गया वो बीत गया. यह मेडल हम सभी के लिए है. यह हमेशा टीम वर्क होता है. मैं भारत के लिए यह मेडल जीतने के लिए सिर्फ एक माध्यम हूं.’
कई इवेंट्स में हिस्सा लेने वाली अकेली भारतीय एथलीट
पेरिस ओलंपिक 2024 शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं.
मनु ने 2023 एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के बाद भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था. मनु भाकर ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं. वह गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन भी हैं, जहां उन्होंने CWG रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पदक जीता था.
मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं. उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर टीम पिस्टल का खिताब जीता था.

Share this News...