Manoharpur,29 June: मनोहरपुर में NGT नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर बालू के अवैध खनन व परिवहन पर पुलिस का डंडा चलने से खनन विभाग की लापरवाही और कथित मिलीभगत उजागर हो गयी। पुलिस ने 10 घंटे के अंदर अवैध बालू लदे 2 डंपर व 3 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। बीती रात थाना प्रभारी अमित कुमार ने मनोहरपुर के उन्धन गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। इसके बाद मंगलवार तड़के विपलकुदर गांव के पास कोयल नदी घाट से बालू लदे दो डंपर व दो ट्रैक्टरों को भी जब्त किया। पुलिस को देख गाड़ियों के चालक व अन्य लोग फरार हो गए। जब्त वाहनों को थाने में रखा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। खनन विभाग की कार्यशैली पर उंगली उठायी जा रही हैं। बताया जाता है कि खनन अधिकारियों व बालू माफियाओं के गठजोड़ से मनोहरपुर में यह गोरखधंधा चल रहा था। बता दें कि नदियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण हर वर्ष 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू के खनन और उठाव पर रोक रहता है। लेकिन कानून की परवाह किए बगैर बालू माफिया नदियों से अंधाधुंध बालू खनन करा रहे हैं। ।
कल रात बालू से लदे एक ट्रेक्टर (संख्या जेएच 06 एम 1120 ) को मनोहरपुर बाज़ार क्षेत्र से एवं आज सुबह कोयल नदी के बिपुलकुदर घाट से बालू से लदे दो डंपर संख्या (ओआर14 क्यू 9151,ओआर 09 सी 7056) एवं तीन ट्रेक्टर संख्या (ओएफ 14 टी 8405,ओडी 16-1561,एवं ओडी 16-1560 ) समेत कुल 6 वाहनो को जब्त किया गया ।