नागरिक समन्वय समिति समेत अन्य सामाजिक संगठनों का दवाब आया काम
आदित्यपुर (रिपोर्टर): नागरिक समन्वय समिति समेत अन्य दूसरे सामाजिक संगठनों का दवाब काम आया. मानगो नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाले कचरा को आदित्यपुर में तत्काल डंप करने पर रोक लगा दी गई है. और अब आदित्यपुर क्षेत्र में मानगो क्षेत्र के कचड़े की डंपिंग नहीं होगी. नागरिक समन्वय समिति (नासस) ने इसके लिए नगर निगम के प्रशासक के प्रति आभार जताया है.
इधर, नासस की टीम ने आज ननि के प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात की तथा उनसे प्रस्तावित कचरा निस्तारण संयत्र के चालू होने तक आदित्यपुर में अन्य स्थानों का कचड़ा डंप नहीं कराने का अनुरोध किया. साथ ही नासस की टीम उप नगर आयुक्त पारुल सिंह से भी मिली तथा आदित्यपुर की जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने एवं आदित्यपुर थाना रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने में उनके साहसिक प्रयास की प्रशंसा की. इस मौके पर महासचिव अजीत कुमार, वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षिका शशि प्रभा सिंह, महिला अध्यक्ष सुमन राय, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष निरंजन मिश्रा, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह व रतन सिंह आदि लोग शामिल थे.
लाल बिल्डिंग चौक व भालोटिया रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
नागरिक समन्वय समिति ने उप नगर आयुक्त से गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक एवं भलोटिया रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया. श्रीमती सिंह द्वारा इस पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर महासचिव अजीत कुमार, वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षिका शशि प्रभा सिंह, महिला अध्यक्ष सुमन राय, आदित्यपुर मण्डल अध्यक्ष निरंजन मिश्र, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह आदि उपस्थित थे.