ड्रग्स विभाग का पुलिस के साथ दवा दुकान व मालिक घर पर छापा
जमशेदपुर, 22 मार्च : मानगो डिमना रोड स्थित दशमेश इंटरप्राइजेज दवा दुकान व दुकानकार के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त की गई. नशीली दवा की कीमत करीब चार लाख रुपये है.
सोमवार को जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर ड्रग्स विभाग ने पुलिस के सहयोग से दशमेश इंटरप्राइजेज दवा दुकान में छापामारी की. रविवार को साकची से एक युवक को नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान युवक ने पूछताछ में बताया था कि वह साकची स्थित प्रांजल फार्मा, डिमना रोड स्थित दशमेश इंटरप्राइजेज से नशीली दवा खरीदता है. ड्रग्स विभाग को मिली सूचना के बाद सोमवार को एक टीम गठित की गई जिसमें ड्रग्स इंस्पेक्टर राजीव एक्का, कुंज बिहारी व जया कुमारी शामिल थी. सोमवार की सुबह मानगो स्थित दशमेश इंटरप्राइजेज दवा दुकान पर टीम पहुंची. इसके बाद दवा दुकान की छापामारी शुरू कर दी गई. इसके बाद टीम दवा दुकानदार परविन्दर सिंह के घर पर भी छापामारी की जिसमें भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त की गई. दवा दुकान व दुकानदार के घर से करीब साढ़े पांच हजार नशीली दवा की टैबलेट जब्त की गई जो करीब ढाई किलोग्राम थी. दवा की कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी जा रही है. ड्रग्स विभाग ने परविन्दर सिंह ने नशीली दवा की कागजात दिखलाने के लिए कहा तो दिखा नहीं पायी जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
———————–
पांच रुपये की टैबलेट 40 से 50 रुपये में करता था बिक्री
मानगो में दशमेश इंटरप्राइजेज दवा दुकान पर की गई छापामारी व पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी कि नशीली दवा का कारोबार मुनाफे के लिए करता था. नशीली दवा की एक टैबलेट की कीमत पांच रुपये है जिसे दुकानदार 40 से 50 रुपये में बेचता था. उसकी दुकान पर कई युवाओं का दवा लेने के लिए आना-जाना होता था. दवा दुकान पर जांच में यह जानकारी मिली कि नशीली दवा के टैबलेट को काट कर दुकान व घर पर अलग-अलग जगह रखा गया था. दस टैबलेट की जगह एक-एक टैबलेट कर रखा गया था. बरामद नशीली दवा बिना चिकित्सीय पर्ची को नहीं बेचा जा सकता है लेकिन मुनाफा के लिए एक टैबलेट को आठ से दस गुणा अधिक दर पर बेचा जाता था.
————————–
शहर की कई अन्य दुकानों पर भी होगी छापामारी
रविवार को साकची से नशीली दवा के साथ पकड़े गए युवक ने पूछताछ में कई दवा दुकानों से दवा लेने की बात कही हैंं जिससे ड्रग्स विभाग के भी होश उड़ गए हैं. कई दवा दुकानों के नाम सामने आने के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि अन्य दवा दुकानों पर छापामारी कर नशीली दवा जब्त की जाएगी.