कार लूटने के लिए हत्या कर दी ,3 महीने बाद हुआ मानगो गोकुल नगर राहुल हत्याकांड का खुलासा: पूरी कहानी

Jamshedpur,24 Nov : पुलिस ने MGM  थाना क्षेत्र से विगत 1 अगस्त से लापता गोकुल नगर एमजीएम निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार श्रीवास्तव का अपहरण कर उसकी हत्या करने की घटना  का खुलासा कर दिया। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों मीरुडीह निवासी सुधीर कुमार शर्मा( मिस्त्री) और रविंद्र महतो(चालक) को गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशानदेही पर राहुल की लूटी गई कार ( JH01CT3984 ) और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने राहुल कुमार श्रीवास्तव का नर कंकाल चांडिल डैम के पास पहाड़ी से बरामद किया है । उसकी पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी। हत्या करने का मुख्य कारण कार बेच कर पैसा कमाना था। हत्या का मास्टरमाइंड रविंद्र महतो बताया गया । राहुल कुमार श्रीवास्तव टाटा जेस्ट कार ओला में चलाकर जीविकोपार्जन करता था। वह खुद मालिक और चालक था। 1 अगस्त को अभियुक्त रविंद्र महतो और सुधीर कुमार शर्मा द्वारा चांडिल डैम चलने की बात कह कर ओला बुकिंग की गई थी । अभियुक्त उसे चांडिल डैम ले गए थे। देर रात तक जब नहीं लौटा तो परिजनों को आशंका हुई । उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन की । कोई खबर नहीं मिलने पर 3 अगस्त को राहुल की मां कंचन श्रीवास्तव द्वारा थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था। भाजपा नेता विकास सिंह ने भी इस मामले को पुलिस के समक्ष उठाया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर 23 नवंबर को रविंद्र महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह टूट गया और सारी कहानी पुलिस के सामने परत दर परत खोल कर रख दी । उसकी निशानदेही पर सहयोगी सुधीर कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया । मृतक की कार गम्हरिया जंगल में छिपा कर रखी गई थी जिसे बरामद किया गया । मृतक का मोबाइल शर्मा के घर से बरामद किया गया। उनकी योजना कार को बेच कर पैसा कमाने की थी।

गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्तों ने बताया 1 अगस्त को चांडिल डैम में घूमने के बाद शाम में सभी ने मिलकर शराब पी और खाया पीया। जब राहुल में नशे में आ गया तो उसे पहाड़ी के ऊपर ले गए और पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी । हत्या करने के बाद राहुल का शव पहाड़ी पर ही छोड़ दिया। उसके बाद उसकी कार और मोबाइल लेकर अपने घर लौट आए। 3 महीने के बाद पुलिस के हाथ घटना से जुड़े साक्ष्य मिले और अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली ।

Share this News...