मानगो गुरुद्वारा रोड में गोली मारकर ट्रांसपोर्टर की हत्या

जमशेदपुर 19 जनवरी संवाददाता: आज रात लगभग 8:00 बजे गुरुद्वारा रोड मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष कुमार सिंह की गोलीमार का हत्या कर दी गई है घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। शव रोड पर पङा हुआ था। बताया जाता है कि संतोष कुमार किसी से बातचीत कर था उसी समय यह घटना हुई है। गोली मारने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक समेत पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।शव को एमजीएम अस्पताल लाया गया है बताया जाता है कि ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है अपराधियों ने संतोष सिंह का पीछा किया और घर में घुसकर गोली मार दी. करीब तीन गोलियां उसके सीने में लगी. इससे वह वहीं गिर गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा की तलाश चल रही है.विदित हो कि संतोष सिंह कांग्रेस से भी जुड़े रहे. मृतक विधानसभा चुनाव लड़ चुके जितेंद्र कुमार सिंह का भाई बताया जाता है.बताया जाता है कि हमलावरों ने पहले गोली चलाई तो संतोष वहां से बचकर भागा, पास ही किसी संटू नामक युवक के घर में जान बचाने के लिये घुसा लेकिन हमलावरों नेवहां भी उसकी पीछा किया और सिर पर सटाकर गोली मार दी। बताया जाता है कि मृतक की मानगो बाजार में दुकान है। उसकी बहन की भी हाल ही शादी होने वाली थी। मृतक अविवाहित था।
शंटू ने बताया कि हमलावर कितनी संख्या में थे वह ठीक ठीक नहीं कह सकता क्योंकि वहां काफी भगदड़ मची हुई थी।

Share this News...