मानगो से अब ”एक” होकर निकलेगी हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, दोनों संगठन के लोगों को समझाने में सफल रहे सरयू राय

जमशेदपुर : हिन्दू नववर्ष के पूर्व संध्या पर निकलनेवाली शोभायात्रा में ‘बिग ब्रेकिंग’ यह है कि अब से कुछ ही घंटों बाद मानगो से अलग अलग निकलनेवाली दो शोभायात्रा अब ”एक” होकर निकलेगी. यह प्रयास संभव हुआ है जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के प्रयास से. इस संबंध में श्री राय ने अपने फेसबुक एकाउंट में पोस्ट कर जानकारी साझा की है. उक्त ”एक” शोभायात्रा का नेतृत्व सरयू राय ही करेंगे. ज्ञात हो कि मानगो डिमना एमजीएम मैदान से ‘हिन्दू नववर्ष यात्रा’ तथा डिमना ट्रांसपोर्ट मैदान से ‘हिन्दू उत्सव समिति’ के बैनर तले शोभायात्रा प्रस्तावित थी. परंतु सरयू की पहल पर दोनों संगठन के लोगों को समझाया गया, जिसके बाद वे राजी हुए. इस संबंध में दोनों संगठन के सदस्य धालभूम अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में आपसी समझौते के लिए पहुचे हुए हैं. ज्ञात हो कि उक्त शोभायात्रा आज, शनिवार को अपरान्ह 3 बजे से निकलेगी, जिसका समापन साकची आमबगान मैदान में भारत माता की आरती के साथ होगी.
सरयू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि आज सुबह मेरे बिष्टुपुर स्थित निवास/कार्यालय पर हिंदू उत्सव समिति के संरक्षक मस्तान सिंह और हिंदू नववर्ष यात्रा के अध्यक्ष सर्वजीत तिवारी पधारे. हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में आज दो अलग-अलग यात्राएं निकालने का विचार था. मुझे यह ठीक नहीं लगा. मैंने पहल की और दोनों पक्षों से इस पर खुलेमन से बात की कि यात्रा एक ही निकलनी चाहिए. दोनों पक्षों ने मेरी बात पर सहमति जताई कि एक ही यात्रा निकलनी चाहिए. दोनों पक्षों ने मुझसे इस यात्रा को लीड करने का आग्रह किया, जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. अब इस यात्रा में दोनों पक्षों के लोग शामिल होंगे और पूरे उत्साह के साथ यात्रा निकलेगी.

Share this News...