जमशेदपुर, 6 सितंबर (रिपोर्टर) : शहरवासियों के लिये बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज से आरंभ हो गया. मानगो डिमना रोड के ब्लू बेल्स स्कूल के समीप आयोजित समारोह में क्षेत्र के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 30वीं पीलर का शिलान्यास किया. कुल 461 करोड़ की लागत से बननेवाली फ्लाई ओवर निर्माण के लिये समय सीमा 18 माह, यानि डेढ़ वर्ष रखा गया. इसके प्र्रथम चरण में 252 करोड़ खर्च होंगे. फ्लाई ओवर में 48 पिलर एक से डेढ़ महीने में खड़े हो जाएंगे. मंत्री ने सर्वप्रथम पूजा अर्चना की, तत्पश्चात नारियल फोडक़र कार्य का श्रीगणेश किया.
इस दौरान आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि निर्माण में अगर जरुरत पड़ी तो प्राक्कलित राशि से अधिक भी खर्च किया जा सकता है. कहा कि उनके कई राजनीतिक प्रतिद्वंदी फ्लाईओवर बनने की बात पर सवाल उठा रहे थे, वैसे लोगों को आज यहां आकर देखना चाहिये कि निर्माण कार्य शुरु हो गया और आनेवाले डेढ़ वर्ष बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि में शहर में बाई-पास का नहीं होना एक समस्या है. इसका भी निदान जल्द मिलने की उम्मीद है, क्योंकि सरकार इसपर भी गंभीर है और रांची की तर्ज पर इसके निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसके बनने से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश किये बिना ही अपने गंतव्य की ओर जा सकेगी. इस अवसर पर आरसीडी के दीपक सहाय, बम सिंह, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अमित सिंह, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त रंजीत लोहरा, पार्षद परितोष सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, गुड्डू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
इंटर स्टेट बस स्टैंड बनने की प्रक्रिया प्रगति पर
डिमना एमजीएम में ओपीडी सेवा जल्द
उन्होंने उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 434 करोड़ की लागत से साकची स्थित एमजीएम अस्पताल नए सिरे से बन रहा है. साथ ही अंतर्राज्यीय स्तर का बस स्टैंड बनने की प्रक्रिया प्रगति पर हैं. दूसरी तरफ 100 बेड का सीसीयू अस्पताल निर्माणाधीन हैं, 50 बेड का धनवंतरी अस्पताल बनने जा रहा है. सिर्फ मानगो में 6 नया अर्बन हेल्थ सेंटर खुला है, 30 बेड का कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बनने जा रहा है. जल्द ही डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में ओपीडी की सुविधा शुरू होगी.
क्षेत्र में 24 घंटे बिजली का सपना होगा पूरा
मंत्री ने कहा कि मानगोवासियों का 24 घंटे बिजली का सपना जल्द पूरा होगा. मानगो बालीगुमा में 100 एमवीए क्षमतावाला ग्रिड का निर्माण हो रहा है. इसकी विशेषता यह है कि जरुरत पडऩे पर इसकी क्षमता बढ़ाकर 300 एमवीए तक किया जा सकता है. जिसदिन इसकी क्षमता 100 एमवीए हो जाएगा, पूरे मानगो क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति संभव होगा.
भाजपा के तीन-तीन सीएम रहे, वे खोज रहे खामियां
भाजपा और भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए बन्ना ने कहा कि इस राज्य में जिनके तीन-तीन मुख्यमंत्री रहे, वे भी अब एमजीएम में खामियां खोजने में व्यस्त है. इसका साफ मतलब है कि वे अपने कार्यकाल में कुछ भी नहीं क पाए और अब उन्हें विकास में कमी दिख रही है. कई मंत्री रहें, विधायक रहें उन्होंने आज तक एमजीएम अस्पताल को सुधारने के लिए कोई पहल क्यों नहीं की? जाम मुक्त जमशेदपुर बनाने के लिए क्या कदम उठाया तीनों मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में?
टाटा की मदद से लगेंगे 200 सीसीटीवी
बन्ना ने कहा कि जल्द ही शहर में टाटा स्टील के सहयोग से उच्च गुणवत्ता के 200 सीसीटीवी कैमरे लग रहें हैं जो एक अत्याधुनिक क्राइम कंट्रोल रूम (सीसीआर) के साथ कनेक्ट रहेंगे और पूरे शहर पर नजर रखा जायेगा.
अपने बाप-भाई को बुला रहे भाजपाई
मंत्री ने कहा कि भाजपाइयों की स्थिति देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे डर गये हैं. यही कारण है कि वे दूसरे राज्यों से अपने बाप-भाई को बुला रहे हैं और चुनाव जीतने की जुगत लगा रहे हैं. जबकि उन्हें आम जनता पर ही विश्वास होता है.
फ्लाई ओवर की प्रमुख विशेषताएं :
2.8 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर
चार-लेन और दो-लेन खंड
प्रमुख सडक़ों के लिए रैंप कनेक्शन
स्वर्णरेखा नदी पर एक ओवरब्रिज
आधुनिक निर्माण तकनीक और सामग्री
अनुमानित लागत रु. 252 करोड़, जो प्रथम चरण के निर्माण के लिए हैं जबकि इस पूरी परियोजना के लिए मंत्रीपरिषद ने 461 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है.
18 महीना की पूर्ण समय सीमा