मानगो चौक से पायल सिनेमा तक जानेवाला फ्लाईओवर अब टू लेन का होगा,गाँधी घाट से श्मशान घाट तक फ्लाई ओवर क़े लिए होगा सर्वे, निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में महत्वपूर्ण परिवर्तन पर सहमति

जमशेदपुर : मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में परिवर्तन करने पर सहमति बन गई है. डिजाइन में परिवर्तन करने से मानगो चौक से पायल सिनेमा तक फ्लाईओवर के भाग को उपयोगी बनाया जा सकेगा और यहां के निवासियों-व्यवसायियों को भी कठिनाई नहीं होगी. यह सहमति विधायक सरयू राय, फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइन प्रभारी संजय भार्गव और पथ निर्णाण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के बीच हुई बैठक में बनी. उक्त बैठक शुक्रवार की रात विधायक श्री राय के आवासीय कार्यालय पर हुई और शनिवार की सुबह इन सभी ने क्षेत्र का भ्रमण किया. निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव इस हेतु विशेष रुप से अहमदाबाद से जमशेदपुर शुक्रवार की शाम आए, पूर्व में बने डिजाइन पर पुर्नविचार किया और शनिवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण कर फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति और इसके डिजाइन में प्रस्तावित परिवर्तन का जायजा लिया.
विधायक सरयू ने बताया कि मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर जानेवाला फ्लाईओवर पूर्व की डिजाइन में प्रावधान था कि फ्लाईओवर का यह भाग एकतरफा (वन लेन) होगा, अर्थात साकची की ओर से आनेवाला यातायात फ्लाईओवर के इस भाग से पायल सिनेमा की ओर केवल उतरेगा. शनिवार की बैठक में निर्णय हुआ कि फ्लाईओवर के इस भाग को भी दोतरफा (टू लेन) बनाया जाए ताकि इस पर से होकर यातायात पायल सिनेमा तक आए और पायल सिनेमा से इससे होकर यातायात आगे भी जाए. इसके लिए सड़क किनारे वन विभाग की जमीन को लेने का प्रस्ताव रखा गया.
श्री राय ने बताया कि पायल सिनेमा के पास जहां फ्लाईओवर खत्म होगा वहां एक गोलचक्कर बनाया जाएगा ताकि फ्लाईओवर के इस भाग से होकर आने-जाने वाले यातायात को मुड़ कर यू टर्न लेने की सुविधा हो. टू लेन फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई जाएगी. पुल के नीचे के भाग को वाहन पड़ाव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

मानगो निवासियों ने दिया था सुझाव, कार्य पुनः शुरू होगा

विधायक सरयू राय ने मानगो चौक से पायल सिनेमा के बीच के व्यवसायियों और निवासियों से मिले सुझाव के आधार पर यह परिवर्तन फ्लाईओवर के डिजाइन में कराया. उन्होंने इसकी सूचना व्यवसायियों और निवासियों को दे दी कि उनकी मांग मान ली गई है. इसके बाद दो दिन से रुका हुआ फ्लाईओवर पायलिंग का काम शुरु होने का रास्ता खुल गया. फ्लाईओवर के इस भाग के निर्माण में दो दिन से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया और फ्लाईओवर की पायलिंग का रुका हुआ काम फिर से आरंभ करने का निर्देश दे दिया गया.

गांधीघाट से शमशान घाट तक एक नया फ्लाईओवर बनाने को होगा सर्वे

श्री राय ने फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय के साथ हाथी घोड़ा मंदिर, साकची से लेकर शमशान घाट, भुईंयाडीह तक का दौरा किया. उन्होंने प्रस्ताव रखा कि एक फ्लाईओवर टिमकेन गोल चक्कर के ऊपर से इस रास्ते पर भी बनाया जाए ताकि रांची से डोबो होकर और अन्य स्थानों से सरायकेला होकर टाटा स्टील फैक्ट्री में जाने वाले और फैक्ट्री से निकलने वाले भारी वाहनों को इस फ्लाईओवर से होकर गुजारा जाए, ताकि टिमकेन गोलचक्कर के पास यातायात की समस्या न हो और इसकारण मानगो पुल के जाम होने की स्थिति न पैदा हो. मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव इस पर सहमत हुए और हाथी-घोड़ा चौक, साकची से श्मशान घाट, भुईंयाडीह तक एक फ्लाईओवर बनाने के लिए डिजाइन तैयार करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अभियंताओं को दिया.

ट्रैफिक जाम दूर करने में महत्वपूर्ण निर्णय : सरयू
श्री राय ने कहा कि मानगो फ्लाईओवर को अधिक उपयोगी बनाने के लिए आज लिया गया यह निर्णय यातायात जाम को दूर करने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. मानगो चौक-पायल सिनेमा फ्लाईओवर को दोतरफा (टू लेन) बनाना और टिमकेन गोल चक्कर के ऊपर से एक अतिरिक्त फ्लाईओवर का निर्माण करने पर बनी सहमति निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर को उपयोगी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

Share this News...