रविवार को होगा उच्चस्तरीय दौरा
NHM स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिनांक 2 दिसंबर को एक उच्चस्तरीय बैठक में टाटा स्टील के वरीय अधिकारी जिसमें जुस्को के प्रणय सिन्हा कैप्टेन धनंजय मिश्रा, अमित सिंह, RCD के चीफ इंजिनियर CDO राजेश कुमार सिंह, हेमब्रम जी समेत अन्य जुस्को के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मानगो फ्लाई ओवर के कार्य को गति देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई, इसमें फ्लाई ओवर निर्माण को प्रजेटेशन के माध्यम से दिखाया गया, मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने फ्लाई ओवर निर्माण की सभी बारिक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए उसके प्रगति रिपोर्ट पर अंतिम अध्ययन किया।
रविवार को होगा उच्चस्तरीय दौरा
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने बताया कि रविवार को टाटा स्टील, जुस्को, RCD के अधिकारियों का दल और जिला प्रशासन की टीम मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में मानगो फ्लाई ओवर निर्माण स्थल समेत अन्य जगहों का दौरा करेगा।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकिया को पूर्ण कर जल्द ही फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य शुरू होगा और तय समय सीमा पर जमशेदपुर की जनता को इसका लाभ मिलेगा