मानगो फ्लाई ओवर के लिये पिलर टेस्टिंग का काम तेजी पर, डेढ़ साल की अवधि में निर्माण पूरा करने का है लक्ष्य

जमशेदपुर, 20 जुलाई (रिपोर्टर) : मानगो फ्लाई ओवर निर्माण के लिये पिलर खुदाई का काम तेजी से शुरु हो गया है. आज मानगो पुल के पास दो स्थानों पर पिलर खुदाई का काम शुरु हुआ. हालांकि इसकी वजह से आज दोपहर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. पिछले दिनों पिलर स्वाइल टेस्टिंग का काम कई स्थानों पर किया गया. 3.4 किमी. लंबे इस फ्लाई ओवर का निर्माण 252 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसका एक टर्मिनल डिमना रोड पर ब्लू बेल्स स्कूल के पास और दूसरा न्यू पुरुलिया रोड में पायल सिनेमा के पास रहेगा. साकची में मेरिन ड्राइव के समीप टर्मिनल होगा. यह टर्मिनल स्वर्णरेखा नदी पर बननेवाले इस फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सूत्रों के अनुसार स्ट्रक्चर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए इंजीनियर ढाई गुणा लोड क्षमता को ध्यान में रखकर स्वाइल टेस्टिंग का काम कर रहे हैं. ईपीसी मोड के तहत दिनेश चंद्रा आर अग्रवाल और आई बी आर ए इस्कॉन के संयुक्त वेंचर के तहत उक्त फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य हो रहा है.
फ्लाई ओवर निर्माण को देखते हुए मानगो चौक के पास स्थित पहले डिवाइडर में बने पार्क से सारे पौधे हटा दिये गये हैं. पिछले दिनों जुस्को द्वारा डिमना रोड सौंदर्यीकरण के तहत पौधारोपण किया गया था. इसके साथ ही कई स्थानों पर ओपन जिम बनाया गया है. लेकिन फ्लाई ओवर निर्माण को देखते हुए संबंधित स्थानों से पौधे हटाने का काम भी शुरु हो गया है. उक्त पुल निर्माण को लेकर लंबे समय तक ऊहापोह की स्थिति भी बनी रही थी. साल 2023 के आरंभ में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोपाल मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका ऑनलाइन शिलान्यास भी किया था, लेकिन किसी न किसी वजह से अभीतक निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य शुरु हो गया है और इसे डेढ़ साल की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पुल के निर्माण से जमशेदपुर की जाम की एक बड़ी समस्या का समधान तय माना जा रहा है. हालांकि इसीके साथ-साथ लिट्टी चौक से होते हुए स्वर्णरेखा नदी पर एक ब्रिज निर्माण की मंजूरी कैबिनेट की ओर से मिल चुकी है. इस दोनों पुल के निर्माण से जमशेदपुर की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान होने की संभावना है.

Share this News...