जमशेदपुर : मानगो फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर पिछले लंबे समय से चल रहे ऊहापोह के बीच आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से एकबार फिर बयान जारी कर कहा गया कि मानगो फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य आज (16 मार्च, 2024) से शुरु हो गया. अपराह्न 2 बजे यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. इसके साथ ही कहा गया कि निर्माण कार्य शुरु होने से विरोधियों को करारा झटका लगा है. हालांकि गत 7 मार्च, 2024 को जब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मानगो बालीगुमा में मेधा डेयरी प्रोजेक्ट के शिलान्यास के बाद जब डिमना रोड होकर लौट रहे थे तो उस वक्त वे कुछ देर के लिये मानगो मुंशी मोहल्ला के पास रुके थे. वहां उन्होंने मानगो फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि आज से (7 मार्च, 2024) मानगो फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरु हो गया और 18 माह में यह फ्लाई ओवर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद 15 मार्च, 2024 को मुख्यमंत्री के पूर्वी सिंहभूम जिला आगमन को लेकर भी एकबार फिर डिमना रोड में उसी स्थल पर फ्लाई ओवर के शिलान्यास कार्यक्रम तय किया गया. उपायुक्त एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी किया और 12 मार्च से वहां एक बड़ा पंडाल बनकर तैयार हो गया. पहले मुख्यमंत्री का 13 मार्च, 2024 को कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो बढक़र 15 मार्च हो गया. मगर मुख्यमंत्री वहां फ्लाई ओवर का शिलान्यास करने नहीं पहुंचे. कल दोपहर के बाद ही उक्त पंडाल को खोला जाने लगा. प्रशासनिक महकमे को 14 मार्च की रात सूचना दे दी गई कि मुख्यमंत्री का पूर्वी सिंहभूम जिले में पोटका व चाकुलिया में दो स्थानों में सरकारी कार्यक्रम आयोजित है. मुख्यमंत्री के अचानक इस कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर भी तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. दूसरी ओर आज चुनाव की अधिसूचना जारी होने के ठीक पहले बन्ना गुप्ता के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज से फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरु होने की बात कही गई. हालांकि पिछले एक साल से अधिक समय से डिमना रोड के सौंदर्यीकरण का कार्य जुस्को द्वारा किया जा रहा है. पूरे डिमना रोड को भव्य स्वरुप प्रदान करने के लिये लंबे समय से मजदूर वहां काम कर रहे हैं और डिमना रोड के उक्त स्थल की बुल्डोजर द्वारा लेवलिंग भी की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त लेवलिंग का काम जुस्को द्वारा पार्क निर्माण के लिये किया जा रहा है, न कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिये. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय का दावा है कि उक्त निर्माण कार्य फ्लाई ओवर के लिये हो रहा है. डिमना रोड के करीब दो किलोमीटर के पैच में आधा से अधिक पर पार्क, ओपन जिम आदि बनकर तैयार हो चुका है. अभी जिस स्थल पर पार्क निर्माण का कार्य चल रहा है, उसी स्थल को लेकर बन्ना गुप्ता के कार्यालय द्वारा फ्लाई ओवर निर्माण का दावा किया जा रहा है. पिछले साल जब डिमना रोड से अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि डिमना रोड के बीचवाले स्थान पर उनके लिये पक्का दुकान बनाया जाएगा. एकबार डिमना रोड के बीचवाले स्थान पर पार्किंग बनाने की भी बात कही गई थी, मगर टाटा स्टील द्वारा यह कहकर उक्त प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया कि वहां नीचे से पाइपलाइन गुजरती है. इसलिये वहां कोई स्थायी निर्माण नहीं हो सकता. अब वहां फ्लाई ओवर निर्माण की बात को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं.