मानगो में दो पक्षों में फायरिंग मामले का खुलासा, अपराधी विकास तिवारी समेत पांच गिरफ्तार, दो कार, देसी कट्टा गोली आदि बरामद

जमशेदपुर 14 फरवरी संवाददाता: मानगो दाईगूटु कृष्णा रोड में 12 फरवरी की शाम दो पक्षों शंकर सिंह और अनिल साव के साथ मारपीट और गोली चालन की घटना का एसएसपी किशोर कौशल ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल पांच अपराधियो कुख्यात अपराधी कृष्णा रोड दाईगूटु निवासी विकास कुमार तिवारी, ब्रह्मानंद बस्ती कपाली तमोलिया निवासी प्रिंस सिंह उर्फ प्रिंस कुमार सिंह, पुरानी बस्ती चुना शाह कॉलोनी जुगसलाई निवासी संजर अहमद उर्फ आरजू, रोड नंबर 15 जवाहर नगर मानगो निवासी सागर प्रसाद और तामोलिया ब्रह्मानंद बस्ती कोवाली निवासी अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से एक देसी कट्टा 315 की दो गोली, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार संख्या jh05bj 9804 और रीनॉल्ट कंपनी की कार संख्या jh05dl 0374 के अलावे 5 मोबाइल और एक हॉकी स्टिक बरामद की गई है घटना में शामिल फरार 4 हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है फरार अभियुक्त में विकास तिवारी का भाई अतुल तिवारी, चचेरा भाई शुभम तिवारी, रोहन ,सोनू सिंह है। घटना 10 फरवरी की शाम 6:30 बजे कृष्णा रोड दाईगूटु में हुई थी मामला दो पड़ोसियों शंकर सिंह और अनिल अनिल सिंह के बीच बच्चों के भी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिस बात को लेकर 12 फरवरी को समझौता हो रहा था जिसमें अपराधी विकास कुमार तिवारी भी शामिल था समझौता के दौरान विवाद हो गया और क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए जब समझौते में बात नहीं बनी तो मारपीट की घटना हुई विकास तिवारी ने मारपीट कर दोनों को जख्मी कर दिया और हवा में गोली चलाई घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार टाइगर मोबाइल के जवान सूरज शर्मा बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जख्मी को एमजीएम अस्पताल लाया गया। इस संबंध में कृष्णा रोड दाईगूटु निवासी रामसेवक सिंह के बयान पर विकास शुभम अतुल और सागर प्रसाद संजीत उर्फ आरजू प्रिंस सिंह रोहन अंकित कुमार सोनू सिंह के खिलाफ मारपीट जानलेवा हमला आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणयात के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया डीएसपी भोला प्रसाद पुलिस और निरीक्षक अनुज कुमार दो और एक शशि शंकर कुमार सिंह पप्पू कुमार संजीत कुमार सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि अपराधी कार से शहर छोड़ कर भाग रहे हैं सूचना के आधार पर पारडीह में हीरा बंदी कर अपराधियों को पकड़ा गया जिनके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। विकास तिवारी का पुराना आपराधिक इतिहास है जो 20 मामलों में आरोपित रहा है जिस पर छोटू पंडित हत्याकांड से लेकर हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट रंगदारी फायरिंग डकैती चोरी आगजनी मारपीट सरकारी काय॔ में बाधा डालने के मामले आरोपी है अपराधी विकास छोटू पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता है जो जमानत पर है पुलिस के द्वारा इसकी जमात रद्द करने की अपील की जाएगी और सीसीए भी लगाया जाएगा जबकि सागर प्रसाद भी अपराधी है जो आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित है।

Share this News...