मानगो-टायर गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके को कराया खाली, 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझायी गई

दमकल फेल, बालू-गिट्टी का सहारा

5KM तक फैला धुआं:लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

जमशेदपुर –
मानगो डिमना चौक के पास एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। इसे काबू पाने में करीब 17 घंटे तक पूरे प्रशासनिक महकमे को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।खुद उपायुक्त विजय जादव वहां काफी देर तक मौजूद रही। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है हालांकि अभी पूरी तरह से आग बुझी नहीं है लेकिन जो लपटें उठ रही थी वह अब बंद हो गई है आग को कुछ स्थान पर ही सीमित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गोदाम के दोनों ओर की दीवार को तोड़ दिया गया है। अगर दीवार नहीं तोड़ी जाती तो वहां ब्लास्ट होने का खतरा था क्योंकि उसके अंदर धुआं और गर्म हवा भर गई थी।गोदाम में मिट्टी बालू गिट्टी भरकर आग पर काबू पाया गया है.
मानगो डिमना चौक से पारडीह के बीच एक टायर गोदाम में भीषण आग लगी । आग की लपटें आसमान में ऊंची उठ रही थी। धुएं के गुबार ने आसपास के इलाके को ढक दिया। लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है। ये आग उलीडीह थाने के हिलव्यू कॉलोनी से सटे एक टायर गोदाम में देर रात लगी।

देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह इलाका मानगो डिमना चौक से पारडीह के बीच पड़ता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची । रविवार की दोपहर हालात का जायजा लेने पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जादव पहुंचीं। हालात को नियंत्रित करने के लिए रांची से अग्निशमन की गाड़ियां मंगाई गई ।
रविवार दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही थी।अब तक 45 दमकल मौके पर पहुंच चुके हैं। इसके बावजूद आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है। आसपास के लोग अपने घर और दुकान खाली कर रहे हैं। कई दूसरी इमारतों में दरारें पड़ गई हैं।
लोग खुद खाली कर रहे घर-दुकान
बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगने की घटना हुई। उस वक्त गोदाम बंद था। प्रशासन ने आसपास के इलाके के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नुकसान कम से कम हो। इसलिए लोग खुद से अपने सामान दूसरी तरह पर शिफ्ट कर रहे हैं।

गोदाम सिदगोड़ा निवासी महेंद्र यादव का है। गोदाम में नया और पुराना टायर था। अभिलाषा अपार्टमेंट और धर्मकाटा से सटे ही टायर गोदाम हैै। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घटना के कारण काफी परेशान रहे। कोई जानमाल की हानि नही हुई है। इधर, घटना से रिहायशी इलाके के लोग सशंकित नजर आए।
आग से निकलने वाला धुएं से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। करीब पांच किलोमीटर के इलाके में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें और धुएं का गुबार को देखा जा सकताथा।
उपायुक्त के साथ मानगो नगर निगम के पदाधिकारी व एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार सुबह आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गय था।, लेकिन फिर चिंगारी से आग लग गई। धुंआ होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी दमकलकर्मियों को होती रही।
रात दो बजे लगी थी आग

एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार सिंह ने बताया रात दो बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। आग पर काबू पाने की कवायद होती रही। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा पावर कंपनी की दमकलों को भी आग बुझाने में लगाया गया। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल और घाटशिला अनुमंडल के फायर सर्विस स्टेशन भी दमकलों को बुलाया गया गया।

Share this News...