जमशेदपुर 19 अक्टूबर संवाददाता हाईटेंशन की तार के चपेट में आकर मृतक वारिस कॉलोनी निवासी तनवीर अंसारी के परिजनों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता नौशाद और बबलू के नेतृत्व में सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर आज रात मानगो चेपापुल को जाम कर दिया बस्ती वासियों के द्वारा हंगामा भी किया गया सूचना पाकर भारी संख्या में जिला पुलिस बल और तीन थाना की पुलिस थाना प्रभारी पहुंचे काफी देर तक हंगामा होता रहा । जाम कर रहे लोगों से कई दौर की वार्ता के बाद भी जब मामला नहीं सुलझा तो मौके पर सीओ पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा जिसके बाद मामला सुलझा और जाम हटाया गया जाम के कारण छोटे बड़े कई वाहन फंसे हुए थे जिससे आवागमन बाधित रहा इस संबंध में नौशाद का कहना है कि कल मुआवजे की मांग को लेकर परिवार के साथ बिष्टुपुर स्थित बिजली विभाग के जीएम कार्यालय पहुंचेंगे और मुआवजा की मांग करेंगे साथी बिजली संबंधित समस्या से भी अवगत कराया जाएगा मालूम हो कि बीते दिन हाईटेंशन की तार की चपेट में आकर तनवीर अंसारी की मौत हो गई थी पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के लोगों के द्वारा दफना दिया गया था