मानगो बस स्टैंड से खराब व बेकार पड़े वाहनों को हटाने के उपायुक्त ने दिये निर्देश, करीब 28 बस/वाहन चिन्हित जिनका महीनों से परिचालन नहीं हुआ

▪️बस स्टैंड में खराब पड़े बस/वाहनों को हटाकर स्टैंड के अंदर बसों की पार्किंग सुनिश्चित की जाएंगी ताकि स्टैंड के बाहर जाम की समस्या नहीं रहे तथा यातायात व्यवस्था सुगम रहे… विजया जाधव, उपायुक्त

सम्बंधित बस/वाहन मालिकों को दिया जा रहा नोटिस, 48 घण्टे में बस स्टैंड खाली करने के निर्देश

—————————-

मानगो बस स्टैंड में पिछले कई महीनों से परिचालन नहीं होने वाले तथा कंडम अवस्था मे पड़े बसों या अन्य वाहनों को हटाने के निर्देश जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को दिया गया है। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार एवं टीम द्वारा जांचोपरान्त बस स्टैंड में 28 वाहन चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराई गई है जिनका पिछले कई माह से परिचालन नहीं हुआ है तथा अनावश्यक रूप से बस स्टैंड में उन वाहनों का पार्किंग होने के कारण स्टैंड के बाहर जाम की समस्या उत्पन्न होती आ रही है वहीं यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाने में कठिनाई आ रही है। बस स्टैंड में बेकार पड़े वाहनों के कारण जिन बसों का परिचालन वर्तमान में हो रहा है वे भी बाहर सड़क पर पार्किंग कर सवारी बैठाते हैं।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को सम्बंधित वाहन मालिकों को नोटिस जारी करने तथा नोटिस के उपरांत वाहन मालिकों की तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है ।

बस स्टैंड में पिछले कई माह से परिचालन नहीं होने वाले वाहनों की सूची निम्नवत है-

निबंधन संख्या/ बस का नाम/बस मालिक का नाम

1. JH05AE-9969, शिव शक्ति, राम पूजन शर्मा
2. JH01AZ-9969,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
3. JH09Q-9969, शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
4. JHOSY-9069,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
5. JH05AE-9069,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
6. JH05BE-9990,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
7. JH05BF-0069,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
8. JH05BD-0096,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
9. JH05BD-0069,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
10. JH05CW-1519,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
11. JH05BM-9069,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
12. JH05BM-3644,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
13. JH22A-3449,शिव शक्ति,राम पूजन शर्मा
14. JH02AZ-5195, याराना,बिट्टू कुमार
15. JH05W-1890, नटराज,किशोर कुणाल & अभिषेक कुमार
16. JH01AK-4599,नटराज,किशोर कुणाल & अभिषेक कुमार
17. JH02R-3339,नटराज,किशोर कुणाल & अभिषेक कुमार
18. JH02R-3390,नटराज,किशोर कुणाल & अभिषेक कुमार
19. JH04K-6448, पिक अप वैन, संजय कुमार ठाकुर
20. JH05W-7710, पिक अप वैन,संजय कुमार ठाकुर
21. JH05AT-0656, पिक अप वैन,संजय कुमार ठाकुर
22. JH05DF-7644, शिव महिमा, संतोष कुमार
23. WB67B-6262, शिव महिमा, संतोष कुमार
24. JH05AQ-5807, शंकर पार्वती, विशाल दुबे
25. JH05AQ-5806, शंकर पार्वती, विशाल दुबे
26. BR16P-9888, श्रीकृष्णा, प्यारे लाल
27. OR11J-7061, रंजू, रामशकल यादव
28. BR26K-1010, सिंह, नीरज सिंह

उक्त सभी वह बसें या वाहन हैं जिनका परिचालन पिछले कई महीने से नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि 48 घण्टे के भीतर इन बसों के मालिक अपने बसों/वाहनों को बस अड्डा से हटा कर अपने निजी जगह लेकर जाएं अन्यथा व्यावसायिक दर से मानगो बस अड्डे में बस लगाने की शुल्क की वसूली की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी यह सूची प्रेषित की जा चुकी है जिनके द्वारा भी इन बसों/वाहनों को हटाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

Share this News...